Home स्पोर्ट्स Cricket Viral Video : खूब चला बुमराह का जादू, इस शानदार बॉल...

Cricket Viral Video : खूब चला बुमराह का जादू, इस शानदार बॉल पर पाक क्रिकेटर यूं खा गया गच्‍चा और बिखर गई गिल्ल्यिां, देखें वीडियो

Cricket Viral Video : भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह मुक़बाला काफी रोमांचक चल रहा है। भारत के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की। बुमराह की गेंद के आगे पाकिस्तान के गेंदबाज पस्त नज़र आए।

पाकिस्तान के खिलाफ पहला ओवर बुमराह ने डाला। शुरआती 5 गेंदें उन्होंने कमाल की डाली। ओपनर शफीक बस देखते रहे गए। हालांकि आखिरी गेंद पर उन्होंने चौका जड़ा। बुमराह को पहली सफलता मोहम्मद रिजवान को आउट करके मिली। 33 वें ओवर की आखिरी गेंद पर बुमराह ने रिजवान को 49 रन बनाकर चलता किया। फिर 35 वें ओवर में उनकी गेंद को देख, हर कोई दंग रह गया। उन्होंने पाकिस्तान के उप कप्तान शादाब खान को क्लीन बोल्ड किया। उनकी इस गेंद को शादाब भी देखते रह गए। शादाब मात्र 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

191 पर सिमटी पाकिस्तान टीम

पाकिस्तान के खिलाफ भारत को गेंदबाजी शानदार रही। भारत के गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को पिच पर टिकने का मौका ही नहीं दिया। पाकिस्तान की टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे घुटने टेकती नजर आई और 42.5 ओवर में ऑल आउट हो गई। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव और रवींद जडेजा सभी ने दो-दो विकेट चटकाए।

हैट्रिक पर भारत-पाकिस्तान 

वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान आज अपनी तीसरी जीत के लिए लड़ेंगे। भारत और पाकिस्तान दोनों ने ही वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक दो मैच खेले और जीत हासिल की। भारत ने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को हराया वहीं पाकिस्तान ने नीदरलैंड और श्रीलंका को हराया। अब दोनों की टीमें आज जीतकर हैट्रिक लगाना चाहेंगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version