Pele: फुटबॉल जगत के महान खिलाड़ी पेले (Pele) का शुक्रवार को सुबह निधन हो गया। ब्राजील के फुटबॉल दिग्गज पेले का 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। पूर्व विश्व कप विजेता कैंसर से पीड़ित थे और बहुत दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। महान फुटबॉलर को हॉस्पिटल में काफी लम्बे समय से भर्ती कराया गया था। 29 दिसंबर को उनकी मृत्यु की पुष्टि होने के बाद मौजूदा समय के महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी, रोनाल्डो और कीलियान एम्बाप्प सभी ने अपने इंस्टाग्राम पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी है।
मेसी ने दी विनम्र श्रद्धांजलि
अभी हाल ही में कतर में खेले गए फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अर्जेंटीना टीम को तीसरी बार चैंपियन बनाने वाले मेसी ने फुटबॉल जगत के महान खिलाड़ी पेले को विनम्र श्रद्धांजलि दी। लियोनेल मेसी ने अपने इंस्टाग्राम पर पेले की श्रद्धांजलि में अपने इंस्टग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘Rest in Peace’ मेसी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और ब्राजील के दिग्गज खिलाड़ी पेले की फोटो लगाई है।
फ्रांस के कीलियान एम्बाप्प ने भी दी श्रद्धांजलि
वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले फ्रांस के युवा खिलाड़ी कीलियान एम्बाप्प ने भी ब्राजील के दिग्गज खिलाड़ी पेले के निधन पर शोक वक्त करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि, ‘फुटबॉल के किंग हमें छोड़ गए हैं, लेकिन उनकी विरासत को कभी भी भुलाया नहीं जा सकेगा।’
रोनाल्डो ने इंस्टग्राम पर लिखा पेले के लिए भावुक पोस्ट
पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने ब्राजील के दिग्गज खिलाड़ी पेले की मौत पर अपने इंस्टग्राम पर एक भावुक पोस्ट लिखा। क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने इंस्टग्राम पर अपनी और पेले की फोटो लगाते हुए पोस्ट में लिखा कि, ‘फुटबॉल जगत इस समय जिस दर्द से गुजर रहा है, उसे व्यक्त करने के लिए शाश्वत किंग पेले को अलविदा कहना काफी नहीं होगा। जिस तरह से उन्होंने मेरा ख्याल रखा, वह हमारे द्वारा शेयर किए गए हर पल में पारस्परिक थी। हम अलग भी रहे हों, ये तब भी बना रहा।’
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।