Home स्पोर्ट्स गेंदबाज R Ashwin और Nathan Lyon के बीच बादशाहत की जंग, Border–Gavaskar...

गेंदबाज R Ashwin और Nathan Lyon के बीच बादशाहत की जंग, Border–Gavaskar Trophy में कुंबले के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका

0

Border–Gavaskar Trophy:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा। इस सीरीज में कुल 4 मैच खेले जाएंगे। वहीं इस सीरीज के शुरू होने से पहले की दोनों टीमों को कई बड़े झटके लगे हैं। क्योंकि इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के कई दिग्गज खिलाड़ी चोट की वजह से नहीं खेलेंगे। वहीं इस सीरीज में भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज स्पिनर नाथन लियोन के बीच एक खास टक्कर होने जा रही है।

Also Read: IND VS AUS: श्रीलंकाई दिग्गज खिलाड़ी ने की बड़ी भविष्यवाणी, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कंगारू टीम चटाएगी TEAM INDIA को धूल

पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले को पछाड़ने का मौका

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबले बहुत ही रोमांचक होते हैं। ऐसे में एक बार फिर दोनों ही टीमों के दिग्गज खिलाड़ी मैदान पर भिड़ने को तैयार हैं। वहीं अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड देखें तो अनिल कुंबले के नाम दर्ज है। भारतीय गेंदबाज लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने 20 मैचों में 111 विकेट लिए है। ऐसे में अब भारतीय गेंदबाज अश्विन और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज नाथन लियोन के पास इस टेस्ट मैच में यह रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका है । दोनों ही देशों के बीच हुए टेस्ट मैचों में नाथन लियोन ने अब तक 22 मैच में 94 और अश्विन ने 18 मैच में 89 विकेट लिए हैं। ऐसे में अब यह दोनों खिलाड़ी कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

आर अश्विन के पास एक और रिकॉर्ड बनाने का मौका

बॉर्डर – गावस्कर ट्राफी में आर अश्विन एक और शानदार रिकॉर्ड बनाने से मात्र एक विकेट दूर है। 9 फरवरी से शुरू होने जा रहे बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगर अश्विन 1 विकेट और झटक लेते हैं तो अश्विन भारत की तरफ से सबसे कम टेस्ट मैच खेलकर सबसे तेज 450 विकेट झटकने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। आपको बता दें कि अश्विन अभी तक 88 टेस्ट मैचों में 449 विकट लिए हैं।

Also Read: IND VS AUS: ऑस्ट्रेलिया ने की शर्मनाक हरकत, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ट्विटर पर की सारी हदें पार! देखें VIDEO

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version