Home स्पोर्ट्स KKR VS CSK IPL 2023: Jason Roy ने CSK के खिलाफ जमकर...

KKR VS CSK IPL 2023: Jason Roy ने CSK के खिलाफ जमकर बरसाए चौके-छक्के, 10 गेंदों पर जड़ दिए 50 रन

0
KKR VS CSK IPL 2023
KKR VS CSK IPL 2023

KKR VS CSK IPL 2023: आईपीएल 2023 का 33वां लीग मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला गया। इस मैच में केकेआर के बेहतरीन बल्लेबाज जेसन रॉय की तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली। जेसन रॉय ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए महज 26 गेंदों अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है। जेसन रॉय की शानदार बल्लेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

जेसन रॉय ने खेली तूफानी पारी 

चेन्नई सुपर किंग्स ने केकेआर को मुकाबला जीतने के लिए 236 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करने उतरी केकेआर टीम के लिए बल्लेबाजों की ओर से आक्रामक बल्लेबाजी की जरूरत थी। जेसन रॉय ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए महज 26 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंंने 5 चौके और 5 छक्के लगाए। यानी जेसन ने 54 रन सिर्फ 10 गेंदों पर चौके छक्के लगाकर बनाए। जेसन रॉय के छक्कों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस उनके इस वीडियो को जमकर पसंद कर रहे है। जेसन रॉय की बल्लेबाजी का वीडियो।

Also Read: KKR VS CSK IPL 2023: Tushar Deshpande और Akash Singh ने रफ्तार से मचाया कहर, 1 रन पर KKR के टॉप ऑर्डर को भेजा पवेलियन

आईपीएल 2023 जेसन के लिए रहा शानदार 

जेसन रॉय के लिए आईपीएल 2023 बेहद शानदार रहा है। जेसन रॉय ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दो मैचों में 105 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक बनाया है। केकेआर के फैंस जेसन रॉय की बल्लेबाजी देख झूम उठे। जेसन के पूरे आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 15 आईपीएल मुकाबले खेले हैं, तो उसमें उन्होंने 32 की औसत से 433 रन बनाए। इस दौरान उन्होंंने तीन अर्धशतक लगाए है। इस दौरान जेसन रॉय का बेस्ट स्कोर नाबाद 91 रन रहा है।

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा।

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): एन जगदीसन (विकेटकीपर), जेसन रॉय, नीतीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नारायण, डेविड विसे, कुलवंत खेजरोलिया, सुयश शर्मा, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।

Also Read: KKR VS CSK IPL 2023: Tushar Deshpande और Akash Singh ने रफ्तार से मचाया कहर, 1 रन पर KKR के टॉप ऑर्डर को भेजा पवेलियन

Exit mobile version