Martin Guptill: न्यूजीलैंड टीम के विस्फोटक बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) ने अपने देश के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को छोड़ने का फैसला लिया है। भारत में अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप 2023 से पहले अगर बात करे तो कीवी टीम को बड़ा झटका लगा है। अगर बात करे न्यूजीलैंड टीम की तो गप्टिल से पहले भी दो ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को छोड़ने का फैसला किया था। टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और कॉलिन डी ग्रेंडहोम इस लिस्ट में शामिल हैं।
बोर्ड की मंजूरी के बाद लिया फैसला
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने बयान में बताया कि गप्टिल ने बोर्ड से अनुरोध की थी उन्हें हर जगह हो रहे डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने का मौका मिले और हमने उनकी अनुरोध पर चर्चा की और उनको मंजूरी दी है। बता दें कि अगर जबतक बोर्ड मंजूरी नहीं देता तबतक वह किसी भी लीग में नहीं खेल पाते। हालांकि बोर्ड ने आगे बताया की गुप्टिल का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हटने का मतलब यह नहीं है वह अब कभी न्यूजीलैंड के लिए नहीं खेल पाएंगे। वह अभी भी नेशनल क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं और जबतक वह संन्यास नहीं ले लेते तबतक वह टीम का हिस्सा बने रहेंगे।
नेशनल कॉन्ट्रैक्ट से हटने के बाद गप्टिल ने क्या कहा
नेशनल कॉन्ट्रैक्ट से हटने के बाद न्यूजीलैंड टीम के शानदार बल्लेबाज ने कहा की, न्यूजीलैंड के लिए उनका अंतिम लक्ष्य था, जैसा कि उनके पूरे क्रिकेटिंग करियर के लिए था। “मेरे देश के लिए खेलना एक बड़ा सम्मान रहा है, और मैं ब्लैककैप्स और NZC के भीतर उनके समर्थन के लिए सभी का आभारी हूं। “इस रिलीज के साथ, मैं अभी भी न्यूजीलैंड के लिए उपलब्ध हूं, मेरे पास अन्य अवसरों का पता लगाने का मौका है, और मुझे अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने का भी मौका मिलता है – जो महत्वपूर्ण है।”
Also Read: Tanmay Manjunath: उम्र 16 साल लेकिन जड़ दिए 165 गेंद में 407 रन, लगाए ताबड़तोड़ 48 चौके और 24 छक्के
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।