Nora Fatehi: बॉलीवुड की मशहूर डांसर पर चढ़ा फुटबॉल का खुमार, स्टेडियम में हुस्न से फैंस को दीवाना बनाती आई नजर

Nora Fatehi: इस समय सबके ऊपर फुटबॉल का रंग चढ़ा हुआ और कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में हमें एक से बड़ कर एक मुकाबले देखने को मिले हैं और इस वर्ल्ड कप में कुछ बड़े उलटफेर भी देखने को मिला है। लेकिन आज हम बॉलीवुड की मशहूर डांसर और अभिनेत्री नोरा फतेही (Nora Fatehi) के बारे में बात करेंगे। दरअसल नोरा फतेही इन दिनों कतर में फुटबॉल का मैच देखने पहुंची और उन्हें वहां पर स्टेडियम के अंदर कूदकर नाचता देखा गया। लेकिन आप इस बात को को जानकार हैरान हो जाएंगे की नोरा फतेही इस तरह आखिरकार क्यों इतनी खुशी के मारी कूद पड़ी हैं।

अपना गाना सुन कूद पड़ी नोरा फतेही

बॉलीवुड की सबसे हॉट और ग्लैमरस एक्ट्रेस नोरा फतेही ने अपने डांस का वीडियो खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। दरअसल, फीफा मैच के दौरान स्टेडियम में नोरा फतेही का फीफा से जुड़ा एक गाना बीच मैच में बजने लगा जिसे देख और सुन नोरा खुशी के मारे पागल हो गई और कूदने लगी जिसका वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो को भी खूब देख रहे हैं।

Also Read: VIRAT KOHLI और ANUSHKA SHARMA का यह VIDEO शायद ही देखा होगा आपने, जबरदस्त DANCE मूव्स ने बनाया सबको दीवाना

यहां देखें वीडियो:

क्या लिखा अपने पोस्ट में नोरा फतेही ने

बॉलीवुड की मशहूर डांसर और अभिनेत्री नोरा फतेही ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के मैच में बजे अपने गाने पर अभिनेत्री ने लिखा कि वह पल जब आप फीफा विश्व कप स्टेडियम में आपकी आवाज सुनते हैं. यह बहुत वास्तविक था! यह मील के पत्थर जैसा है जो मेरे सफर को इतना सार्थक बनाता हैं. मैं हमेशा से इस तरह के पल की कल्पना करती थी, मैं वह सपने देखने वाली हूं, जिन्हें सपनों को जीवंत करने की भूख है! अपने आप पर विश्वास करो दोस्तों, कभी किसी को यह मत कहने दो कि तुम नहीं कर सकते! आपके सपने कभी बहुत बड़े नहीं होते! कई लोग शुरू में मुझ पर हंसे लेकिन हम इससे बाहर !! और यह सिर्फ शुरुआत है।’

Also Read: AJIT AGARKAR के तूफानी स्पेल ने मचाई थी तबाही, जबरदस्त यॉर्कर से उड़ा दी थी कीवी बल्लेबाज की गिल्लियां, देखें VIDEO

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

Related Articles