Ravichandran Ashwin: भारत के स्पिनर रविचंद्रन आश्विन इन दिनों ख़बरों में बने हुए हैं। आपको बता दें कि आश्विन के द्वारा दिए गए हालिया बयान से क्रिकेट फैंस सदमे में हैं।
आर आश्विन ने वर्ल्ड कप को लेकर कही ऐसी बात
भारत के हुनरमंद गेंदबाजों में से एक आर आश्विन अपने बेहतरीन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। आपको बता दें कि कई मौकों पर भारतीय टीम को मुश्किल परिस्थितियों से उबारने वाले आर आश्विन ने वर्ल्ड कप को लेकर हाल में ही कुछ ऐसा कहा है जिसे सुनकर क्रिकेट फैंस थोड़े अचम्भित हैं। आपको बता दें कि आश्विन ने अपने हालिया बयान में कहा है कि, “इस साल आप क्रिकेट प्रेमियों से मेरी विनम्र विनती है कि जितना हो सके भारतीय टीम को सपोर्ट कीजिये,आपका सपोर्ट करना ही टीम को काफी आगे ले जाएगा।अगर टीम वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब हो पाती है तो अच्छा है और अगर कामयाब नहीं भी हो पाती है तब भी उन्हें ट्रॉल मत कीजिये।” उन्होंने आगे कहा कि ,’गाइज वर्ल्ड कप जीतना इतना आसान काम नहीं है।’
भारतीय टीम ने 2013 के बाद नहीं जीती है कोई आईसीसी ट्रॉफी
भारतीय टीम ने साल 2013 में आखिरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में को आईसीसी टूर्नामेंट जीता था। आपको बता दें कि भारतीय टीम ने साल 2013 के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में इंग्लैंड की टीम को धूल चाटते हुए दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया था। हालांकि उसके बाद भारतीय टीम साल 2014 टी 20 वर्ल्ड कप फाइनल, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल तथा 2021 और 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंच चुकी है लेकिन हर बार भारत को उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा है। इसके अलावे भारतीय टीम ने साल 2015 और 2019 आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी स्थान बनाया है लेकिन टीम इन 10 सालों में कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट को जीत पाने में नाकामयाब रही है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।