Sania Mirza Shoaib Malik: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) के तलाक की खबरें काफी समय से चर्चा में है। हालांकि इस खबर की अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन ऐसा भी नहीं कहा जा सकता कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक है। हाल ही में पाकिस्तानी मॉडल आयशा उमर जिनसे स्टार क्रिकेटर के अफेयर की खबरें उड़ रही हैं उन्होंने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए मलिक को अपना खास दोस्त बताया था। वहीं अब सानिया से रिश्ते को लेकर क्रिकेटर शोएब मलिक ने भी आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ दी है।

तलाक की खबरों पर शोएब ने तोड़ी चुप्पी

हाल ही में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शोएब मलिक ने न्यूज़ पोर्टल से बात करते हुए कहा कि यह उनका निजी मामला है और वे इस पर जवाब देना जरूरी नहीं समझते। शोएब मलिक की बातों से ये तो पता लग गया कि इस जोड़ी के बीच में सब कुछ ठीक नहीं है। वहीं दोनों ही खिलाड़ी इस मुद्दे को मीडिया के सामने नहीं रखना चाहते। स्टार क्रिकेटर ने यह भी कहा कि वह और सानिया अलग होने के बारे में किसी भी सवाल का जवाब नहीं देंगे। वहीं खबर है कि शोएब मलिक और सानिया मिर्जा’ विभिन्न शो के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं और कानूनी दांव-पेच के कारण तलाक को लेकर आधिकारिक बयान नहीं दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें: IND VS BAN: टीम इंडिया की हालिया फॉर्म पर भड़के पूर्व क्रिकेटर मदन लाल, कहा- ‘इन खिलाड़ियों में नहीं है देश के लिए खेलने का जज्बा’

आयशा उमर ने बताया था खास दोस्त

इससे पहले पाकिस्तानी मॉडल से जब शोएब मलिक से शादी करने पर सवाल पूछा गया था तो अदाकारा ने कहा था कि बिल्कुल नहीं, उनकी शादी हो चुकी है और वो अपनी बीवी के साथ बहुत खुश हैं। मैं दोनों शोएब और सानिया का काफी रेस्पेक्ट करती हूं। शोएब और मैं अच्छे दोस्त हैं और एक दूसरे का ख्याल रखते हैं, बहुत सम्मान करते हैं। ऐसे रिश्ते भी हो सकते हैं दो लोगों के बीच।’

ये भी पढ़ें: SANIA MIRZA SHOAIB MALIK: संकट में है सानिया और शोएब का रिश्ता, बेहद ही खास तरीके से शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.

मीडिया में 2 वर्ष से काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में बतौर Content Writer काम कर रहा हूँ। इससे पहले ANI और The Statesman में काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में Sports, National और International मुद्दों पर लिख रहा हूँ

Exit mobile version