Home स्पोर्ट्स बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद Team India में नहीं मिली जगह तो...

बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद Team India में नहीं मिली जगह तो Sarfaraz Khan ने गुस्से में कहा ‘मैं उन्हें दिखाऊंगा कि मैं कौन हूं’

0
Sarfaraz Khan

Sarfaraz Khan: मुंबई के बेहतरीन बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं और लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके बायजूद उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही और लगातार उन्हें भारतीय चयनकर्ताओं ने नज़रअंदाज किया है। जिसके बाद कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने उन्हें टीम में शामिल न करने पर सवाल उठाए थे। लेकिन अब सरफराज खान ने खुद टीम में जगह नहीं मिलने पर अपनी बात रखी है और कुछ बड़े बयान दिए हैं। उन्होंने अभी हाल ही में पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा के शो पर बात करते हुए देखा गया।

सरफराज खान ने दिया बड़ा बयान

मुंबई के 25 साल के बल्लेबाज सरफराज खान ने JioCinema का नया डेली शो ‘#आकाशवाणी’ में आकाश चोपड़ा से बात करते हुए कहा कि, ‘जब मैं विश्व कप से लौटा और 1-2 साल आईपीएल खेला, तो कुछ लोगों ने कहा कि सरफराज खान सफेद गेंद का खिलाड़ी है, जो लाल गेंद के खिलाफ नहीं खेल पाएगा और वह एकमात्र खिलाड़ी है जो टीम के लिए बल्लेबाजी कर सकता है वह भी आखिरी 4 ओवर सफेद गेंद से। लेकिन मुझे पता था कि मैं यह कर सकता हूं और मैं इस पर कड़ी मेहनत कर रहा हूं।’

Also Read: IND vs AUS: David Warner ने नागपुर एयरपोर्ट पर किया कुछ ऐसा की जीत लिया सभी भारतीय फैंस का दिल, देखें Video

आकाश चोपड़ा से बात करते हुए उन्होंने आगे बताया कि,’ मैं एक मौके का इंतजार कर रहा था, जहां मुझे रणजी ट्रॉफी में लगातार खेलने के लिए 4-5 मैच मिल सकें, इसलिए मैं उन्हें दिखाऊंगा कि मैं कौन हूं। जब वह दिन आया, मैंने मुंबई के लिए वापसी की, और मुंबई के लिए मेरा पहला शतक सीधे तिहरे शतक पर जाकर समाप्त हुआ। उसके बाद, मुझे एहसास हुआ कि चीजें उतनी मुश्किल नहीं हैं जितना लोग उन्हें बना देते हैं। मेरा भी बचपन से सपना था कि मैं अपने सीने पर मुंबई के लोगो के साथ अपने हाथ में बल्ला और हेलमेट उठाऊं, तो उस चीज का स्वाद कभी नहीं जा रहा है और मैं इसे कभी नहीं जाने दूंगा।’

एबी डिविलियर्स ने भी दिया था साथ

साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने भी सरफराज खान से बात की थी और उन्होंने उनसे कहा था कि तुम बस खेलते रहो। इस बात का भी खुलासा करते हुए सरफराज खान ने बताया कि, ‘हम उसके बारे में बात न करें तो अच्छा है। मैंने उन्हें बहुत कम ही अभ्यास करते देखा है। लेकिन मैंने उनसे एक बार पूछा, ‘आप ज्यादा अभ्यास क्यों नहीं करते’? तो, उन्होंने कहा ‘जब मैं तुम्हारी उम्र का था, तो मैं बहुत अभ्यास करता था, और मैं तुम्हारे जैसा प्रतिभाशाली नहीं था, इसलिए बस खेलते रहो।’

Also Read: IND VS AUS: ऑस्ट्रेलिया ने की शर्मनाक हरकत, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ट्विटर पर की सारी हदें पार! देखें VIDEO

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version