भारतीय महिला टीम (Indian Women’s Team) इन दिनों श्रीलंका (Sri Lanka) के दौरे पर है। यहां दोनों टीमों के बीच 3 टी20 और वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज का पहला मैच 23 जून दोपहर 2 बजे से रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम (Rangiri Dambulla International Stadium) दांबुला में खेला जाएगा। भारत और श्रीलंका के बीच अब तर 18 महिला टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 14 मैच भारत ने और 3 मैच श्रीलंका ने जीता है। वहीं एक मैच रद्द हुआ है।
यहां देखें लाइव प्रसारण
भारत और श्रीलंका मैच की लाइव स्ट्रीमिंग श्रीलंका क्रिकेट के अधिकारिक यूटयूब चैनल पर प्रसारित होगी। भारत में अभी तक किसी भी टीवी चैनल ने इस सीरीज के अधिकार नहीं खरीदे हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, सिमरन बहादुर, यस्तिका भाटिया, राजेश्वरी गायकवाड़, ऋचा घोष, साभिनेनी मेघना, मेघना सिंह, पूनम यादव, रेणुका सिंह, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार और राधा यादव।
श्रीलंकाई टीम: चामरी अटापट्टू (कप्तान), निलाक्षी डिसिल्वा, कविशा दिलहारी, विशमी गुणरत्ने, अमा कंचना, हंसिमा करुणारत्ने, अचिनी कुलसुरिया, सुगंधिका कुमारी, हर्षिता मादवी, हसिनी परेरा, उदेशिका प्रबोधनी, ओशादी रणसिंघे, सत्य संदीपनी, अनुष्का संजीवनी, मालशा शेहानी, थारिका सेवंडी।
यह भी पढ़ें: Lovlina Borgohain: ओलंपिक मेडलिस्ट लवलीना ले रहीं तलाक? वीडियो शेयर कर अपना दुख किया बयां
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।