SuryaKumar Yadav: भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) इन दिनों अपनी बल्लेबाजी और अपने वक्तव्य के चलते काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। पहले टी-20 विश्व कप 2022 और फिर भारत के न्यूजीलैंड दौरे के दूसरे टी-20 मैच में शतक उनकी शानदार फॉर्म को दर्शाता है। सूर्यकुमार लगातार अपनी बैटिंग से क्रिकेट प्रेमियों का मन मोह रहे हैं। मैदान पर चारो ओर रन बटोरने की कला के कारण उन्हें क्रिकेट की दुनिया का नया 360 डिग्री बल्लेबाज कहा जा रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सूर्या का फेवरेट शॉट कौन-सा है? या फिर ऐसा शॉट जो कि वो अन्य बल्लेबाजों से चुराना चाहते है?
सूर्या ने बताया अपना फेवरेट शॉर्ट
हाल ही में हुए इंटरव्यू में भारत के इस स्टार खिलाड़ी ने कई सवालों के जवाब दिए, जिसमे उन्होंने अपने फेवरेट शॉर्ट के बारे में भी बताया। मैदान के चारों ओर गेंदबाजों को परेशान करने वाले सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) का फेवरेट शॉर्ट की बात करें तो स्वीप शॉर्ट है। सूर्या इस शॉर्ट का उपयोग अपने शुरूआती दौर में काफी किया करते थे और अभी भी वह इस शॉर्ट को काफी पसंद करते हैं। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने ये भी बताया की कौन से खिलाड़ी का वो एक शॉर्ट चुराना चाहते हैं। सूर्या के मुताबिक अगर उन्हें मौका मिले तो वे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का पुल शॉट उनसे चुराना चाहेंगे।

विराट के बारे में क्या बोले सूर्या
सूर्यकुमार यादव से विराट कोहली को लेकर कई सवाल पूंछे गए। उनसे जब पहला सवाल पूछा गया कि अगर कोई आपको एक फ्रेम फोटो देता है जिसमें हॉन्ग कॉन्ग मैच के बाद विराट कोहली आपकी प्रशंसा कर रहे हैं तो उसे कहां रखेंगे? जवाब देते हुए सूर्या ने कहा कि उसे मैं अपने ट्रॉफी रैक के दाईं ओर सबसे ऊपर रखूंगा, ताकि रोज सुबह उठने के बाद मैं उसे देख सकूं। इसके अलावा सूर्या ने विराट की बॉडी पर भी जवाब दिया उन्होंने कहा कि उनकी बॉडी बहुत अच्छी है और वो हमारी टीम में सबसे फिट खिलाड़ी हैं। सूर्या ने इससे पहले कोहली के बारे में कहा था कि वो मेरे बड़े भाई जैसे हैं और जब भी मैं उनके साथ खेलता हूं तो अच्छा लगता है।’

ये भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022: ऐतिहासिक जीत के बाद सऊदी अरब के किंग ने हर खिलाड़ी को ROLLS ROYCE देने का किया एलान
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।