Rishabh Pant: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट होने के बाद काफी गंभीर चोटें आई हैं। ऋषभ पंत के साथ यह हादसा हरिद्वार के रुड़की लौटते समय गुरुकुल नारसन क्षेत्र में हुआ। जहां से उनकी कुछ फोटोस भी सामने आई है। इन फोटोस में देखा जा सकता है कि ऋषभ पंत काफी गंभीर रूप से घायल है। उनके सिर, पीठ और हाथ, पैरों में ज्यादा छोटे लगे हैं। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ऋषभ पंत की कार में भयानक आग लग गई। जिस वजह से इस घटना में ऋषभ पंत गंभीर रूप से घायल हो गए।
मैक्स देहरादून रेफर हुए ऋषभ पंत
बताया जा रहा है कि, हादसे के बाद ऋषभ पंत को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी। ऋषभ पंत को मैक्स देहरादून रेफर किया गया है। कार एक्सीडेंट की फोटो सामने आने के बाद देखा जा सकता है कि कार पूरी तरह से तहस-नहस हो चुकी है। इसके अलावा ऋषभ पंत के हाथ पैरों के साथ-साथ सिर पर गंभीर चोट है। बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज में ऋषभ पंत को शामिल नहीं किया गया। बीसीसीआई की तरफ से उनके बाहर होने का कोई कारण नहीं बताया गया। लेकिन कहा जा रहा था कि चोटिल होने के कारण उनको सीरीज में शामिल नहीं किया गया।
पैर में लगी गंभीर चोट
अभी हाल ही में ऋषभ पंत ने बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। उन्होंने अपनी पहली पारी में 93 और दूसरी पारी में 9 रन बनाए। अब उनके एक्सीडेंट की खबर सुनने के बाद उनके फैंस को एक बड़ा झटका लग गया है। फैंस उनकी जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। रुड़की लौटते समय ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हुआ। जिसमें ऋषभ पंत को काफी गहरी और गंभीर चोट लगी है। डॉक्टरों के मुताबिक ऋषभ पंत के पैर में गंभीर चोट है और उनकी प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं