Vijay Hazare Trophy 2022: विजय हजारे ट्रॉफी में आज तमिलनाडु और अरुणाचल प्रदेश का मुकाबला खेला गया। यह मैच विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में तमिलनाडु की टीम के लिए सबसे बेहतरीन मैचों में से एक था। क्योंकि इस मैच में तमिलनाडु ने अपने 50 ओवर के कोटे में 507 रन का विशाल लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में अरुणाचल प्रदेश की टीम मात्र 71 रन पर ही ऑल आउट हो गई और अरुणाचल प्रदेश टीम को 50 ओवर की क्रिकेट में सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा।
435 रनों से जीतकर रचा इतिहास
तमिलनाडु की टीम ने अरुणाचल प्रदेश को हराकर इतिहास रच दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए, तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन और नारायण जगदीसन ने लिस्ट ए क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए 416 रन की सबसे बड़ी साझेदारी की, जो अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है। तेची डोरिया ने 39वें ओवर में सुदर्शन (154 रन ) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा और 42वें ओवर में जगदेसन भी वापस चले गए। बाबा अपराजित और इंद्रजीत ने तीसरे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की और तमिलनाडु की पारी 506/2 पर समाप्त की। जवाब में अरुणाचल प्रदेश की तरफ से कोई बल्लेबाज क्रीज पर टीक नहीं सका और पूरी टीम मात्र 71 रन पर ही सिमट गई।
Also Read: MS Dhoni: पूर्व भारतीय कप्तान माही की टेनिस खेलते हुए फोटो वायरल, फिटनस देख फैंस हुए दीवाने
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
अरुणाचल प्रदेश (प्लेइंग इलेवन): नीलम ओबी, मदन पॉल, तेची डोरिया, रोहन शर्मा, कामशा यांगफो (कप्तान), तेची नेरी, लिमर डाबी, चेतन आनंद, याब निया निया, नबाम अबो, मापू यिगाम।
तमिलनाडु (प्लेइंग इलेवन): साईं सुदर्शन, एन जगदीसन (विकेटकीपर), बाबा अपराजित, बाबा इंद्रजीत (कप्तान), जगतीसन कौसिक, शाहरुख खान, सोनू यादव, रविश्रीनिवासन साई किशोर, एम मोहम्मद, आर सिलंबरासन, मणिमारन सिद्धार्थ।
Also Read: Tanmay Manjunath: उम्र 16 साल लेकिन जड़ दिए 165 गेंद में 407 रन, लगाए ताबड़तोड़ 48 चौके और 24 छक्के
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।