Vijay Hazare Trophy 2022: बेंगलुरू के एन चिन्नास्वामी स्टेडियम में सोमवार को खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी 2022-23 (Vijay Hazare Trophy 2022) के मुकाबले में तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाज नारायण जगदीशन ने इतिहास रच दिया है। इस सीजन शानदार फॉर्म में चल रहे जगदीशन ने लिस्ट ए क्रिकेट के इतिहास में आज वो कर दिया जो पहले कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया है। लिस्ट ए क्रिकेट में नारायण जगदीशन ने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए बैक टू बैक पांच शतक ठोक दिए हैं। जगदीशन ने इस मामले विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, पृथ्वी शॉ जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। इसके अलावा भी उन्होंने कई वर्ल्ड रिकार्ड्स को अपने नाम किया।
जगदीशन ने विराट-रोहित के रिकॉर्ड को तोड़ा
विजय हजारे ट्रॉफी 2022-23 में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ तमिलनाडु की टीम ने बेंगलुरू के एन चिन्नास्वामी स्टेडियम में रनो को वर्षा की। सलामी बल्लेबाज एन जगदीशन ने मात्र 141 गेंदों का सामना करते हुए 25 चौके और 15 छक्के की मदद से 277 रनो की पारी खेली। जगदीशन ने 141 गेंदों की पारी के दौरान 197 की अविश्वसनीय स्ट्राइक से ये रन बटोरे। जगदीशन ने एक सीजन में लगातार पांचवा शतक जड़ भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। वहीं अपनी इस पारी के दम पर उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का भी रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। जगदीशन ने अपने 277 रन के बदौलत रोहित के 264 रन को पीछे छोड़ा। इसके अलावा उन्होंने अली ब्राउन के 20 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। अली ब्राउन ने लिस्ट-ए क्रिकेट में सर्वाधिक 268 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: निर्णायक मुकाबले से पहले NZ को लगा बड़ा झटका, कप्तान केन विलियम्सन की टीम से छुट्टी, साउदी करेंगे कप्तानी
दोहरे शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज बने
नारायण जगदीशन विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं। सलामी बल्लेबाज ने इस सीजन खेली 6 पारियों में 5 शतक की मदद से 799 रन बनाए हैं वहीं इस दौरान उनका औसत 159 का रहा है। उन्होंने इस सीजन में पहले आंध्रप्रदेश के खिलाफ 114, छत्तीसगढ़ के खिलाफ 107, गोवा के खिलाफ 168, हरियाणा के सामने 128 और अब अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 277 रनो की पारी खेली है।
ये भी पढ़ें: Isha Ambani Baby: मुकेश अंबानी की बेटी ने जुड़वां बच्चों को दिया जन्म, भाई आकाश और ईशा खुद भी हैं Twins
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।