Virat Kohli से मिलने के लिए घंटो इंतजार करते जबरा फैन का Video Viral, देख लोग हो रहे भावुक

Virat Kohli: भारत के रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 वर्ल्ड कप के बाद उत्तराखंड घूमने गए थे। लेकिन विराट कोहली के एक जबरदस्त फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर सबका दिल जीत लिया है। वह कहते हैं न जब आप किसी काम को करने के लिए मन बना ले तो वह पूरा होता है भले ही उसमें थोड़ा वक्त जरूर लग जाए। ऐसा ही कुछ कपिल के साथ हुआ जो भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बहुत बड़े फैन हैं। हालांकि उनकी मेहनत रंग लाई और वह कोहली से मिले और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। कपिल की मुलाकात कोहली से नीम करोली बाबा मंदिर के पास हुई और विराट के साथ उनकी मुलाकात ने उनकी लाइफ का सबसे बड़ा पल बना दिया।

कड़ी मेहनत के बाद विराट कोहली से हुई मुलाकात

टीम इंडिया के शानदार बल्लेबाज की फैन फॉलोविंग बहुत ज़्यादा है और कोहली के साथ जो फोटो या एक मिनट पल भी गुजार ले वह पल उस फैन के लिए ज़िन्दगी भर के लिए याद हो जाए। ऐसा ही कुछ कपिल के साथ हुआ क्योंकि कपिल ने अपने वीडियो में बताया ही वह कोहली से एक मुलाकात के लिए उन्हें कितनी मेहनत करनी पड़ी। कपिल ने बताया की कोहली के दौरे का समय हमलोगों को पता नहीं था इसलिए कोहली की बस एक झलक पाने के लिए वह अपने दोस्तों के साथ सुबह 6 बजे जल्दी ही निकल गए और उनका इंतज़ार कई घंटे तक किया। घंटो इंतज़ार के बाद वह समय भी आया जब कपिल आखिरकार कोहली से मिल पाए और उनके साथ फोटो क्लिक कराई और अपने इस वीडियो को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट 17 नवंबर को किया था।

Also Read: खराब फॉर्म से गुजर रहे शानदार बल्लेबाज KL RAHUL, जिम में पसीना बहाते हुए दिखे VIDEO VIRAL

यहां देखें Video:

कैंची धाम का विराट से कनेक्शन

विराट कोहली कुछ समय पहले खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। उनके बल्ले से 2019 से कोई अंतराष्ट्रीय शतकीय पारी नहीं निकली थी। लेकिन जब विराट कोहली (Virat Kohli) ने एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में नाबाद 122 रनों की पारी खेली थी तो पत्नी अनुष्का शर्मा ने बाबा नीम करौली महाराज की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए लोगों से साझा की थी। अनुष्का ने साथ ही लिखा था, ‘आपको किसी को बदलने की जरूरत नहीं है, आपको बस उनसे प्यार करना है। अनुष्का की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तब काफी वायरल हुई थी।

Also Read: Cristiano Ronaldo: मैनचेस्टर यूनाइटेड के बाद अब FA ने दिया दिग्गज खिलाड़ी को बड़ा झटका, लगाया 2 मैच का बैन और 50 लाख का जुर्माना

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

Related Articles