Home मनोरंजन Virat Kohli: क्या अनुष्का शर्मा की वजह से अपनी फैमिली से दूरी...

Virat Kohli: क्या अनुष्का शर्मा की वजह से अपनी फैमिली से दूरी रखते हैं क्रिकेटर, यूजर ने दागे थे सवाल तो बहन हुई थी मुखर

Virat Kohli: विराट कोहली को लेकर यूज़र ने यह सवाल किया था कि क्या अनुष्का शर्मा उन्हें उनकी फैमिली से दूर करती है। इसका जवाब उनकी बहन भावना कोहली ने कुछ इस तरह से दिया था जो चर्चा में है। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है।

Virat Kohli
Photo Credit- Google Virat Kohli

Virat Kohli: विराट कोहली का स्टारडम फैंस के बीच किस कदर है यह बताने की जरूरत नहीं है और वह अपने अंदाज से लोगों का दिल जीत लेते हैं। जब क्रिकेटर मैदान पर उतरते हैं तो सामने वाली टीम की बोलती बंद हो जाती है। उनकी बल्लेबाजी का कहर पूरी दुनिया में जाहिर है लेकिन इस सबके बीच आज यानी 5 नवंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। हालांकि इस सबके बीच अनुष्का शर्मा के साथ पहले अफेयर्स तो बाद में शादी को लेकर अक्सर सवाल करते हैं। ऐसे में एक बार यूजर ने यहां तक कह दिया था कि अनुष्का शर्मा की वजह से विराट कोहली अपनी फैमिली से दूर रहते हैं लेकिन इस पर उनकी बहन भावना कोहली ने जवाब दिया था।

अनुष्का शर्मा को लेकर विराट कोहली फैंस का बेबुनियाद आरोप

रेडिट यूजर ने एक पोस्ट लिखा जो 5 महीने पुराना है और लिखा गया, “क्यों अनुष्का हमेशा विराट कोहली को उसकी फैमिली के साथ दूरी की वजह बताई जाती है। यह पोस्ट आरसीबी की जीत के बाद की है जहां विराट कोहली की बहन भावना कोहली ने अपने भाई की जीत को सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की जिसमें अनुष्का शर्मा भी मौजूद थी। हालांकि यह सच है कि उनके पोस्ट को अनुष्का अक्सर लाइक भी करती है और विराट की फैमिली के साथ कहीं दफा नजर आ चुकी हैं लेकिन भावना कोहली के इस पोस्ट को देखकर एक यूजर ने लिखा था कि “क्यों विराट कोहली कभी अपनी भाषण में आपका जिक्र नहीं करता ना ही आपके पोस्ट को लाइक करता ना ही अनुष्का करती है।”

विराट कोहली की बहन ने बताई थी सच्चाई

यूजर के कमेंट को देखकर भावना कोहली चुप नहीं रही और उन्होंने लिखा कि “भगवान आपको धैर्य दे यह समझने के लिए की प्यार कई मायनों में हो सकता है। यह जरूरी नहीं कि दुनिया को दिखाया जाए आशा करती हूं कि आपके पास आपकी जिंदगी में बहुत प्यार हो और इनसिक्योरिटी नहीं हो। सिर्फ सच्चे बॉन्ड को किसी भी वैलिडेशन की जरूरत नहीं होती है।”

अक्सर Virat Kohli के मामले में घसीटी जाती है अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा पर आरोप जाता है कि वह विराट को फैमिली से दूर करती हैं। हालांकि यूजर की टिप्पणी पर सवाल उठाते हुए रेडिट यूजर ने कहा कि ये लोग पूरी बात जाने बिना अनुष्का को ब्लेम करते रहते हैं जो दिख रहा है उससे तो उनके बीच अच्छा बॉन्ड है। लोग यह कहानी क्यों फैलाते रहते हैं। वहीं इस पोस्ट पर लोग अपनी-अपने प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनका कहना है कि “लोग बेवकूफ है और उनके पास करने के लिए कुछ भी नहीं है सिर्फ मसाला चाहिए।”

हमारी तरफ से विराट कोहली को उनके 37वें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।

Exit mobile version