Virat Kohli: क्रिकेट जगत के किंग कहे जाने वाले विराट कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। विराट कोहली ने इस बात की जानकारी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए साझा की है। इसके साथ ही अब क्रिकेट के फैन्स विराट कोहली को सफेद जर्सी में नहीं देख सकेंगे। अगर आप क्रिकेट प्रेमी हैं, तो आपको विराट कोहली का यह फैसला हैरान कर सकता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि अभी कुछ दिन पहले ही आईपीएल 2025 के दौरान रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। अब किंग कोहली का बड़ा निर्णय क्रिकेट फैन्स के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।
Virat Kohli ने भावुक करने वाला पोस्ट
किंग कोहली यानी विराट कोहली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा,’टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो चुके हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर अपने साथ रखूंगा। सफ़ेद जर्सी में खेलना एक बहुत ही निजी अनुभव है। शांत माहौल, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देख पाता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं।’
Watch Post
विराट कोहली का कैसा रहा टेस्ट करियर
वहीं, Virat Kohli के टेस्ट करियर पर नजर डालें, तो किंग कोहली ने बेहद ही कमाल क्रिकेट खेला है। कोहली ने 123 टेस्ट में 210 इनिंग खेली हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 9230 रन निकले हैं। किंग कोहली ने 46 से अधिक की एवरेज के साथ 30 शतक लगाए हैं। साथ ही 31 अर्धशतक भी जड़े हैं। विराट के टेस्ट करियर का सबसे अधिक स्कोर 254 रन नाबाद रहा है। उधर, बीते कई दिनों से ऐसी कई खबरें सामने आ रही थी, जिसमें दावा किया जा रहा था कि बीसीसीआई यानी भारतीय क्रिकेट बोर्ड विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने से रोक रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई चाहता था कि विराट कोहली अगले महीने इंग्लैंड दौरे के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा बोले। मगर सोमवार को विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से दूर जाने का बड़ा फैसला ले लिया।