Virat Kohli Troll: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने एजबेस्टन टेस्ट में भारतीय टीम को 7 विकेट से हराया। मैच में कोहली दोनों पारियों में कमाल नहीं दिखा सके और सस्ते में आउट हुए।
टीम इंडिया ने पिछले साल यानी 2021 में इंग्लैंड का दौरा किया था, तब पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई थी। आखिरी मैच कोरोना मामलों के चलते रद्द हो गया था, जो अब हुआ। इस एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज 2-2 से ड्रॉ करा दी।
इस जीत से इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और बार्मी आर्मी फूला नहीं समा रहा है। उसने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। मगर यहां फैन्स कहां चुप बैठने वाले थे। उन्होंने कोहली का बचाव करते हुए इंग्लिश बोर्ड और बार्मी आर्मी को करारा जवाब दिया।
इंग्लिश बोर्ड ने इस तरह किया कोहली को ट्रोल
सबसे पहले इंग्लिश बोर्ड की बात करते हैं, जिन्होंने जीत के बाद दो फोटोज शेयर किए। एक में कोहली इंग्लिश बैटर जॉनी बेयरस्टो को चुप रहने का इशारा करते दिखाई दे रहे हैं। जबकि दूसरे फोटो में बेयरस्टो से गले मिलकर उन्हें जीत की बधाई देते दिख रहे हैं। इस पर इंग्लिश बोर्ड ने सिर्फ साइलेंस रहने का इमोजी बनाया। इसके जरिए इंग्लिश बोर्ड कहना चाह रहा है कि बेयरस्टो ने ही उलटा कोहली को चुप करा दिया है।
दरअसल, एजबेस्टन टेस्ट में कोहली और बेयरस्टो के बीच कुछ कहासुनी भी हुई थी। यह विवाद काफी चर्चा में भी रहा था। यही वजह है कि बेयरस्टो ने जब नाबाद शतक लगाकर मैच जीता, तो इंग्लिश बोर्ड ने उनके जरिए ही कोहली को ट्रोल किया। इस पर जवाब देते हुए एक यूजर ने लिखा- जब तीनों फॉर्मेट की बात आती है, तो आपका जॉनी किसी भी तरह से कोहली के करीब भी नहीं है।
बार्मी आर्मी को भी मिला करारा जवाब
इनके अलावा बार्मी आर्मी ने भी कोहली का वही फोटो शेयर किया, जिसमें वह बेयरस्टो को चुप रहने को कह रहे हैं। इसके साथ कैप्शन में लिखा- ‘कोहली ने जितने रन पिछले 18 महीनों में बनाए हैं। उससे ज्यादा तो बेयरस्टो ने पिछले 25 दिनों में बना दिए हैं।’ इसके जवाब में एक यूजर ने बताया- जो रूट ने टेस्ट, वनडे और टी20 में कुल 43 शतक लगाए। इतने तो कोहली ने अकेले वनडे में ही लगा दिए हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।