Wasim Akram: पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम का छलका दर्द, कहा- ‘सोशल मीडिया पर लोग मुझे बोलते हैं फिक्सर’

Wasim Akram: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) की गिनती क्रिकेट जगत के महान गेंदबाजों में की जाती है। उन्होंने पाकिस्तान टीम के लिए 460 अंतराष्ट्रीय मैचों में 916 विकेट लिए हैं। साथ ही वह इमरान खान की अगुवाई वाली वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। हालांकि, उन पर मैच फिक्सिंग के भी आरोप लगाए गए हैं। वसीम अकरम ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपने दर्द को ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के सामने रखा है। अकरम ने एक चैनल को इंटरव्यू देते हुए कहा कि उन्हें पाकिस्तान की आवाम सोशल मीडिया पर एक फिक्सर के रूप में देखती है।

सोशल मीडिया पर फिक्सर कहते है लोग

वसीम अकरम ने अपने इंटरव्यू कहा कि मैच फिक्सिंग के आरोपों ने पूरे करियर में उनका पीछा किया। इन आरोपों की वजह से ही तेज गेंदबाज को अपनी आत्मकथा लिखनी पड़ी है। उन्होंने यह भी कहा कि ”ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और भारत में मुझे सबसे महान गेंदबाज का दर्जा दिया जाता है। लेकिन पाकिस्तान की सोशल मीडिया जनरेशन उन्हें मैच फिक्सर के रूप में देखती है।”

ये भी पढ़ेंIND vs NZ: निर्णायक मुकाबले से पहले NZ को लगा बड़ा झटका, कप्तान केन विलियम्सन की टीम से छुट्टी, साउदी करेंगे कप्तानी

1996 में लगा था फिक्सिंग का आरोप

ऐसा कहा जाता है की वसीम अकरम ने क्राइस्टचर्च में 1996 में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच को फिक्स करने की कोशिश कर रहे थे। उन पर लाहौर हाईकोर्ट के एक कमिशन द्वारा जांच शुरू की गई थी जिसमें बाद में बल्लेबाज सलीम मलिक और अतर-उर-रहमान जैसे खिलाड़ी को दोषी पाया गया था हालांकि कमिशन की रिपोर्ट में वसीम अकरम को संदेह का फायदा मिला और वो दोषी करार नहीं हुए। तेज गेंदबाज ने ये भी कहा, “मैं अपनी जिंदगी के उस पड़ाव से गुजर चुका हूं जहां मुझे लोगों की चिंता करनी पड़ती है।”

ये भी पढ़ें: Isha Ambani Baby: मुकेश अंबानी की बेटी ने जुड़वां बच्चों को दिया जन्म, भाई आकाश और ईशा खुद भी हैं Twins

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

Related Articles