Bluei TORSO Launch: अगर आप स्मार्ट वॉच खरीदना चाहते है तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती है। दरअसल, भारतीय कंपनी Bluei ने अपनी नई स्मार्टवॉच लॉन्च की है। इस Bluei TORSO वॉच की डिजाइन एप्पल जैसा है। इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का फिचर उपलब्ध कराया गया है जो कि कंपनी की पहली वॉच है जिसमें इस फैसिलिटी को ग्राहक इस्तेमाल कर पाएंगे। कंपनी इस वॉच में 1.69 इंच की IPS डिस्प्ले के साथ कई अन्य खास फीचर्स दे रही है। आइए जानते है कि इस स्मार्टवॉच में आपको और क्या कुछ खास मिल रहा है।
Bluei TORSO वॉच की फीचर्स
इस वॉच में आपको 240X280 पिक्सल रिजॉल्यूशन उपलब्ध कराया गया है और कंपनी दावे के अनुसार वॉच को सीधी धूप में परेशानी नहीं होगी। इसके साथ ही वॉच में स्क्वॉयर डायल दिया गया है। स्मार्टवॉच में क्विक एक्सेस डायल पैड दिया गया है जिसमें कॉल हिस्ट्री के साथ-साथ सेव नंबर दिखेंगे। कंपनी दावे के अनुसार वॉच को वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 की रेटिंग दी गई है। इस वॉच में स्लीप ट्रैकिंग की भी मिल रही है जो आपके रुटिंग को आसान बनाता है।
ये भी पढ़ें:Upcoming Redmi Phone 2022: रेडमी का फोन भारत में जल्द होगा पेश, देखें खास फीचर्स
वॉच के कलर ऑप्शन और कीमत
भारतीय कंपनी की इस Bluei TORSO वॉच में आपको चार कलर ऑप्शन देखने को मिलते है जिसमें ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और रोज गोल्ड कलर है। आपको बता दें कि इस वॉच की कीमत 2,999 रुपये रखी गई है जो ई-कॉमर्स वेबसाइट पर या ऑफ लाइन खरीदा जा सकता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।