Smartphone Alert: आज हम आपको उन 17 Android Apps के बारे में बता रहे हैं जो आपके डेटा और पैसे चुरा सकते हैं।
गूगल प्ले-स्टोर पर खतरनाक मोबाइल ऐप की भरमार है। आए दिन गूगल सिक्योरिटी कारणों ने ऐप को प्ले-स्टोर से हटाता लेकिन बावजूद इसके स्टोर पर उल्टे-सीधे वायरस वाले ऐप आते रहते हैं और हम जानकारी के अभाव में उन्हें डाउनलोड कर लेते हैं। फोन में आने के बाद ये ऐप हमारी निजी फोटो से लेकर मैसेज और बैंक डिटेल्स के बारे में भी जानकारी इकट्ठा करते हैं और हैकर्स को भेजते हैं। अभी हाल ही में 17 ऐसे एंड्रॉयड मोबाइल ऐप की लिस्ट सामने आई है जो बेहद ही खतरनाक हैैं और इन्हें फटाफट आपको अपने फोन से डिलीट कर देना चाहिए।
आइये आपको बताते हैं इन मैलिशस ऐंड्रॉयड ऐप्स के बारे में।
- Document Manager
- Coin track Loan – Online loan
- Cool Caller Screen
- PSD Auth Protector
- RGB Emoji Keyboard
- Camera Translator Pro
- Fast PDF Scanner
- Air Balloon Wallpaper
- Colorful Messenger
- Thug Photo Editor
- Anime Wallpaper
- Peace SMS
- Happy Photo Collage
- Original Messenger
- Pellet Messages
- Smart Keyboard
- Special Photo Editor
मैलिशस ऐप से बचने के तरीके
इस तरह के मैलिशस ऐप्स और अपने ऐंड्रॉयड फोन से हमेशा मैलवेयर को दूर रखने का सीधा कोई तरीका नहीं है। लेकिन आप खतरे को कम करने के लिए कुछ टिप्स अपना सकते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।