Activa Electric Scooter: TATA और TVS को टक्कर देने आ रहा होंडा का ये पहला सस्ता और टिकाऊ इलेक्ट्रिक स्कूटर

Activa Electric Scooter: भारत में बीते कुछ समय में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री और इसकी मांग में काफी वृद्धि हुई है। इलेक्ट्रिक वाहनों की लगातार मांग के बीच कई कंपनियां तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च कर रही है। ऐसे में कई कंपनियां जहां किफाएती कीमतों के साथ ई-स्कूटर और ई-बाइक को पेश कर रही हैं।

होंडा ला रही इलेक्ट्रिक स्कूटर

ऐसे में दुनिया की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूदा होंडा के मशहूर होंडा एक्टिवा से कम कीमत में होगी और साथ ही इसमें कई नए फीचर्स भी दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Ather Energy Electric स्कूटर की बढ़ी डिमांड, 867% तक बढ़ी सेल

इलेक्ट्रिक सेंगमेंट में धमाल मचाने को तैयार

कंपनी ने इस संबंध में कहा कि वह इलेक्ट्रिक सेंगमेंट में अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर तेजी से काम रही है। बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर की तैयारी फिलहाल शुरुआती स्टेज में हैं और आने वाले समय में कंपनी और इलेक्ट्रिक मॉडल्स को पेश करेगी। कंपनी का कहना है कि आने वाला वक्त इलेक्ट्रिक वाहनों का है, ऐसे में होंडा भी भारतीय बाजार में अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर काफी उत्साहित है और इस संबंध में काफी तेजी से काम कर रही है।

कंपनी ने दी ये जानकारी

कंपनी का कहना है कि उसका मकसद है कि वह आने वाले समय में भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की कैटेगरी में 30 फीसदी की हिस्सेदारी हासिल करें। कंपनी का कहना है कि वह अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम भी एक्टिवा ही रखेगी वहीं, इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी स्वेपबैल बैटरी का फीचर दे सकती है। होंडा के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर की अधिकतम रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है और जहां तक इसकी कीमत की बात है तो वह 70 से 75 हजार के बीच हो सकता है। होंडा का ये पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर अगले साल तक बाजार में लॉन्च हो सकता है।

Also Read: MP News: आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर CM शिवराज की चिंता हुई दूर, PM मोदी एक तीर से साधेंगे कई निशाने

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

इसे भी पढ़ें

Related Articles