Home टेक Airtel Recharge Plan: एयरटेल के इस पैक में मिलते हैं ढेर सारे...

Airtel Recharge Plan: एयरटेल के इस पैक में मिलते हैं ढेर सारे विशेष लाभ, इन OTT सब्सक्रिप्शन में उठाएं Unlimited एंटरटेनमेंट का मजा

Airtel Recharge Plan: एयरटेल के इस पैक में ढेर सारे विशेष लाभ मिलते हैं। साथ ही इन OTT सब्सक्रिप्शन का Unlimited फायदा उठाया जा सकता है।

0
Photo Credit: Google

Airtel Recharge Plan: स्मार्टफोन में रिचार्ज खत्म होने वाला है। अगर हां, तो अपने फोन में रिचार्ज करवाने से पहले इस खबर को पढ़ लीजिए। इस एयरटेल रिचार्ज प्लान के जरिए आप एक नहीं, बल्कि कई सारे विशेष लाभ ले सकते हैं। मगर यहां पर एक शर्त है कि आपके पास एयरटेल की पोस्टपेड सिम होनी चाहिए। इस Airtel Recharge Plan 2025 के तहत Unlimited एंटरटेनमेंट का मजा उठाया जा सकता है। अक्सर लोगों को समझ नहीं आता कि पोस्टपेड में कौन सा पैक लेना चाहिए। ऐसे में इस एयरटेल रिचार्ज प्लान 2025 में सबकुछ मिलता है।

Airtel Recharge Plan में मिलती हैं 4 सिम

पोस्टपेड सिम होल्डर है, तो बिना सोचे आपको इस एयरटेल रिचार्ज प्लान का लाभ लेना चाहिए। एयरटेल के इस पैक के बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी है। इस पोस्टपेड पैक में Unlimited मनोरंजन आपका दिल खुश कर सकता है। इस Airtel Recharge Plan 2025 के तहत आपको 1399 रुपये का भुगतान करना होगा।

एयरटेल रिचार्ज प्लान 2025 के तहत यूजर्स को अनलिमिटिड वॉयस कॉल, रोजाना के 100SMS मिलते हैं। एयरटेल कंपनी इस पैक में 4 सिम प्रदान करती है। वहीं, अगर आप इस पैक में इंटरनेट डेटा को लेकर सोच रहे हैं कि कम डेटा मिलेगा, तो ऐसा नहीं है। इस पैक में एक महीने यानी 30 दिन के लिए 240GB का इंटरनेट डेटा दिया जाता है। इसके अलावा अतिरिक्त इंटरनेट डेटा भी मिल सकता है।

Photo Credit: Airtel

एयरटेल रिचार्ज प्लान में इन OTT सब्सक्रिप्शन का फायदा

अगर आप स्मार्टफोन पर OTT सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं, तो इस Airtel Recharge Plan में बढ़िया OTT सब्सक्रिप्शन दिए जाते हैं। इस पैक में Netflix बेसिक, Amazon Prime 6 महीने तक, Disney+ Hotstar मोबाइल, Airtel Xstream Play Premium का मुफ्त लाभ मिलता है। इसके अलावा Apollo 24|7 Circle, Blue Ribbon Bag दिया जाता है। इस तरह से एयरटेल रिचार्ज प्लान 2025 काफी यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

Exit mobile version