Home टेक कम बजट वालो पर मेहरबान हुए Amazon ने गिराये iPhone के दाम,...

कम बजट वालो पर मेहरबान हुए Amazon ने गिराये iPhone के दाम, अभी नहीं तो कभी नहीं

0

iPhone 12: Amazon पर Apple iPhone 12 के 64Gb स्टोरेज, 128GB स्टोरेज और 256GB स्टोरेज वेरिएंट्स पर मिल रही है छूट। अगर आप कम बजट में iPhone खरीदना चाह रहे हैं तो आपके लिए यह अच्छा ऑफर हो सकता है। इस ऑफर में iPhone 12 के 64Gb वेरिएंट पर 17%, 128GB पर 14फीसद और 256GB वाले वेरिएंट पर 11 प्रतिशत का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। तो पढ़िये मिल रहे इस ऑफर के बारे में और क्या कुछ खास है इसके अलावा।

ये भी पढ़ें: FLIPKART से 0 DOWN PAYMENT के साथ 7355 रुपये में खरीदें DELL INSPIRON 3525 NOTEBOOK

Apple iPhone 12 की स्पेसिफिकेशन

ProcessorApple A14 Bionic (5 nm)
GPU Apple GPU (4-core graphics)
Internal Storage64GB, 128GB, 256GB
MAIN CAMERA Dual 12 MP, f/1.6, 26mm (wide)
12 MP, f/2.4, 13mm, 120˚ (ultrawide)
SELFIE CAMERA Single 12 MP, f/2.2, 23mm (wide)
DISPLAY Super Retina XDR OLED, HDR10, Dolby Vision, 625 nits (HBM), 1200 nits (peak)
Weight 164 g
SIM Nano-SIM
NetworkGSM / CDMA / HSPA / EVDO / LTE / 5G

इतनी है Apple iPhone 12 की कीमत

Amazon पर इस iPhone 12 के 64GB स्टोरेज वेरिएंट पर मिल रहे 17% ऑफ के बाद इसकी कीमत 49900 है। वहीं 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 55900 रुपये की कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप 11 फीसद ऑफ के बाद 66999 रुपये में खरीद सकते हो। वहीं इस iPhone 12 को आप 6 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

No Cost EMI का भी है ऑप्शन भी है उपलब्ध

iPhone 12 पर मिल रहे अन्य ऑफर iPhone 12 को आप नो कॉस्ट EMI के जरिए भी खरीद सकते हैं और इस स्मार्टफोन के अलग- अलग स्टोरेज वाले वेरिएंट के हिसाब से आपको इस फोन की EMI और ब्याज देना होगा। इसके अलावा आप iPhone 12 को एसबीआई क्रेडिट कार्ड के नॉन-ईएमआई ट्रांजेक्शन के जरिये खरीदेंगे तो इस पर आपको 750 रुपये तक 10% की तत्काल छूट मिल जाएगी। इसके अलावा एसबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड की EMI पर लेंगे तो आपको 1250 रुपये तक 10% का इंस्टेंट ऑफ भी मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें: इन खासियतों के साथ KIA CARENS ने TATA, MAHINDRA और MARUTI को पछाड़ ICOTY अवार्ड 2023 किया अपने नाम

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version