Home टेक Amazon Sale: छूट नहीं लूट! 1 TB स्टोरेज वाले Apple iPhone 15...

Amazon Sale: छूट नहीं लूट! 1 TB स्टोरेज वाले Apple iPhone 15 Pro के बुरी तरह से गिरे दाम , 40000 के डिस्काउंट पर खरीदें

Amazon Sale: ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन ने अपने यूजर्स के लिए खजाना खोल दिया है।यहां पर 1 TB स्टोरेज वाला Apple iPhone 15 Pro फोन महाछूट पर मिल रहा है। इस फोन पर 40 हजार की बचत की जा सकती है।

0
Picture Credit: Amazon Sale

Amazon Sale: अगर आप भी Apple के फोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो अमेजन सेल का ये ऑफर आपकी महाबचत करा सकता है। क्योंकि यहां पर 1 TB स्टोरेज वाला Apple iPhone 15 Pro फोन 40 हजार की महाछूट पर मिल रहा है। इस डील का लाभ आप जल्द से जल्द उठा सकते हैं। ये फोन इतने सस्ते में खरीदने का बहुत ही शानदार मौका है।

Amazon Sale में गिरे Apple iPhone 15 Pro फोन के दाम

Picture Credit: Amazon Sale

अमेजन सेल पर एप्पल आईफोन 15 प्रो 22 फीसदी छूट पर मिल रहा है। इस डील के बाद आप इसे 1 लाख 84 हजार 900 रुपए की जगह 1 लाख 44 हजार 900 रुपए में घर ला सकते हैं। इस छूट के बाद आपको 40 हजार की महाबचत होगी। अगर आपका बजट कम है तो 7025 रुपए की EMI भी बनवा सकते हैं। चुनिंदा बैंक के कार्ड से खरीद करने पर इसे नो कोष्ट EMI का लाभ मिल रहा है। इस फोन में 1 TB स्टोरेज मिल रही है।

एप्पल आईफोन 15 प्रो की खासियत

Apple iPhone 15 Pro के फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 6.1 इंच की Dynamic Island के साथ आने वाली Super Retina XDR डिस्प्ले मिल रही है। फोन को गेमिंग के लिए पावरफुल बनाने के लिए इसमें A17 PRO का प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 48MP, 12MP , 12MP और 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। ये iOS 17 के ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है। इस फोन में 1 TB स्टोरेज दी गई है।

Apple iPhone 15 Pro फोन के फीचर्स

फीचर Apple iPhone 15 Pro
डिस्प्ले 6.1 इंच की Dynamic Island Super Retina XDR डिस्प्ले से लैस है।
कैमरा 48MP, 12MP , 12MP और 12MP का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है।
प्रोसेसर A17 PRO का प्रोसेसर मिल रहा है।
ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिल रहा है।
स्टोरेज 1 TB स्टोरेज दी गई है।

Apple iPhone 15 Pro फोन पर मिल रहा ये ऑफर सीमित समय के लिए, जिसे कभी भी बदला जा सकता है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Exit mobile version