Apple iOS 26.2 Beta: एप्पल जल्द ही आईओएस 26.2 बीटा वर्जन को रोलआउट कर सकता है। ‘Gadgets360’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टेक कंपनी अपने आईओएस वेरिएंट को 4 नवंबर को पेश कर सकती है। रिपोर्ट में बताया गया है कि एप्पल एप्पल आईओएस 26.1 वर्जन के लॉन्च के बाद अपने अगले आईओएस वर्जन को उतार सकती है। ऐसे में अगर आप एप्पल यूजर हैं, तो आपकी मौज आने वाली है।
Apple iOS 26.2 Beta से पहले इस वर्जन में दिखेंगे कई बड़े बदलाव
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि ब्लूमबर्ग के जर्नलिस्ट मार्क गुरमन ने दावा किया है कि एप्पल आईओएस 26.1 को पहले लॉन्च किया जाएगा। इसके तुरंत बाद आईओएस 26.2 बीटा वर्जन को लाने की तैयारी है। एप्पल आईओएस 26.1 अपडेट के तहत एप्पल यूजर्स को काफी कमाल के फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इस अपग्रेड्स से डिस्प्ले में यूजर्स को दो बड़े बदलाव नजर आ सकते हैं। इसमें पहला रीडेबिलिटी और दूसरा लिक्विड ग्लास की सुविधा को शामिल करने की योजना है। हालांकि, यह अपडेट काफी छोटा रहेगा, क्योंकि इसके बाद एप्पल आईओएस 26.2 बीटा वर्जन आने की संभावना है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि एप्पल आईओएस 26.2 बीटा वर्जन में डेवलपर के साथ इसे परफॉर्मेंस ओरियेंटिड रखने की उम्मीद है। ऐसे में इसे कई बड़े फीचर्स की तुलना में पावर और आईओएस के छोटे फीचर्स को सुधारा जा सकता है। इससे एप्पल यूजर्स को काफी बड़ी राहत मिलने की संभावना है।
एप्पल आईओएस 26.2 बीटा के फीचर्स से आसान हो जाएगा काम
वहीं, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अपकमिंग एप्पल आईओएस 26.2 बीटा वर्जन में मुख्य तौर पर बड़े खास फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसमें एप्पल वॉलेट के साथ यूएस पासपोर्ट सपोर्ट और मैसेजिंग के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन की सुविधा को जोड़ने की संभावना है। इन फीचर्स का यूजर्स को लंबे वक्त से इंतजार था, जो कि यूजर्स का काफी काम आसान कर सकते हैं।
इसके साथ ही आगे दावा किया जा रहा है कि एप्पल आईओएस 26.2 बीटा वर्जन के बाद दिसंबर 2025 तक इसका पब्लिक वर्जन भी लॉन्च हो सकता है। ऐसे में अगर आपने टेक कंपनी एप्पल के साथ डेवलपर या पब्लिक वर्जन के लिए एनरोल किया है, तो आप एप्पल डिवाइस की सेटिंग में जाकर एप्पल आईओएस के नए वर्जन का लाभ उठा सकते हैं।
