Apple iOS 26.2: क्या आप एप्पल आईफोन का इस्तेमाल करते हैं? अगर हां, तो आपको जल्द ही नए आईओएस का सपोर्ट अपने आईफोन में देखने को मिल सकता है। ‘Hindustan Times’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिग्गज टेक कंपनी ने एप्पल आईओएस 26.2 का अपडेट जारी कर दिया है। मगर फिलहाल, इस नए अपडेट का लाभ सीमित यूजर्स को ही दिया जाएगा। एप्पल के नए आईओएस का अपडेट सिर्फ डेवलपर्स यूजर्स के लिए जारी किया गया है। इसमें भी एक शर्त है। जी हां, जिन डेवलपर्स और बीटा टेस्टर्स ने नए आईओएस के लिए कंपनी के साथ पंजीकृत किया था, उन्हें ही इसका फायदा सबसे पहले मिलेगा।
Apple iOS 26.2 से मिलेगा बेहतर ओएस अनुभव
टेक कंपनी ने एप्पल आईओएस 26.2 के दूसरे बीटा एडिशन को रोलआउट करना स्टार्ट कर दिया है। ऐसे में आईफोन यूजर्स को पहले से अधिक बेहतर ओएस एक्सपीरियंस देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि एप्पल के नए आईओएस के तहत यूजर्स को बेहतर एप्पल न्यूज सेक्शन मिलेगा। आईफोन यूजर्स को अब कुछ फेवरेट साइट्स को फॉलो करने का विकल्प मिलेगा। साथ ही यूजर्स अपनी दिलचस्पी के अनुसार सही तरीके से मैनेज टैब का ऑप्शन आएगा।
स्क्रीन फ्लैश काम करेगा आसान
नए आईओएस में यूजर्स को अब स्क्रीन फ्लैश का फीचर मिलेगा। इससे आईफोन चलाने का अंदाज बदल सकता है। रिपोर्ट में बताया गया है कि अभी तक आईफोन यूजर्स विजुअल अलर्ट के लिए सिर्फ कैमरा फ्लैश का इस्तेमाल होता था। मगर अब स्क्रीन फ्लैश के लिए एलईडी फ्लैश का विकल्प दिया जाएगा।
ऑफलाइन भी कर सकेंगे यह काम
इसके अलावा, आईफोन यूजर्स को काफी लंबे टाइम से इस फीचर का इंतजार था। नए आईओएस के जरिए अब यूजर्स एप्पल म्यूजिक में ऑफलाइन मोड में भी लिरिक्स का आनंद ले पाएंगे। ऐसे में अब आईफोन में बिना इंटरनेट के भी यूजर्स को इसकी सुविधा मिलेगी।
दिसंबर तक सभी के लिए हो सकता रोलआउट
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टेक कंपनी अपने नए आईओएस अपडेट को सभी एप्प्ल यूजर्स के लिए दिसंबर 2025 तक जारी कर सकती है। ऐसे में अगर आप भी नए आईओएस का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको थोड़ा इंतजार करना होगा।
