Home टेक Apple iPhone 17: नई लीक में Price जानकर धड़कने लगेगा दिल, कैमरा...

Apple iPhone 17: नई लीक में Price जानकर धड़कने लगेगा दिल, कैमरा और बैटरी में मिल सकता है अब तक का सबसे बड़ा अपग्रेड; जानें डिटेल्स

Apple iPhone 17: एप्पल आईफोन 17 की संभावित कीमत नई लीक में सामने आई है। कीमत जानकर आईफोन प्रेमियों को बड़ा झटका लग सकता है। साथ ही कैमरा और बैटरी में अहम बदलाव होने की संभावना है।

Apple iPhone 17
Photo Credit: Google, Apple iPhone 17 की संभावित फोटो

Apple iPhone 17: लगभग 2 महीने के अंदर एप्पल कंपनी अपनी नई आईफोन 17 स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च कर सकती है। अगर टेक कंपनी के अभी तक के ट्रेंड को देखें, तो आईफोन प्रेमियों के पास कम वक्त बचा है। ऐसे में एप्पल आईफोन 17 की संभावित कीमत की जानकारी लेटेस्ट लीक में बाहर आ गई है। मगर रिपोर्ट्स में सामने आई प्राइस डिटेल कुछ लोगों को परेशान कर सकती है। इसके अलावा अपकमिंग आईफोन 17 के कई धमाकेदार फीचर्स भी लीक हुए हैं।

Apple iPhone 17 Price

ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल आईफोन 17 की कीमत में इस बार थोड़ा सी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। ऐसे में टेक कंपनी अपने आगामी आईफोन 17 बेस वेरिएंट का दाम 89999 रुपये रख सकती है।

Apple iPhone 17 Launch Date

टेक कंपनी एप्पल के पुराने ट्रेंड के आधार पर कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि एप्पल आईफोन 17 स्मार्टफोन सीरीज सितंबर मिड 2025 तक लॉन्च हो सकती है। फिलहाल कोई भी औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है।

एप्पल आईफोन 17 के कैमरा सेटअप को मिलेगा नया लुक?

वहीं, रिपोर्ट्स के अनुसार, अपकमिंग Apple iPhone 17 के कैमरे में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। कैमरा मॉड्यूल की स्ट्रिप को सिंगल लाइन में लाया जा सकता है। इसमें 48MP का डबल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। होरिजॉन्टल कैमरा बार आने की चर्चा काफी लंबे टाइम से जारी है। साथ ही कैमरा सेंसर में भी हल्का सा चेंज किया जा सकता है।

स्पेक्सएप्पल आईफोन 17 की लीक खूबियां
प्रोसेसरA19
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
डिस्प्ले6.3 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी4000mAh
चार्जर35W
रियर कैमरा48MP+48MP
सेल्फी कैमरा24MP

एप्पल आईफोन 17 की बैटरी में क्या बदलाव होगा?

कई अन्य लीक्स में दावा किया गया है कि आगामी Apple iPhone 17 में दमदार बैटरी देखने को मिल सकती है। टेक कंपनी इसमें 4000mAh की बैटरी पावर जोड़ सकती है। इसके साथ पावर एफिशियंसी को बेहतर कर सकती है। ऐसे में आईफोन यूजर्स ज्यादा वक्त इस बैटरी का इस्तेमाल कर सकेंगे। साथ में 35W का वायर्ड फास्ट चार्जर आने की उम्मीद है। मगर अभी तक एप्पल ने कुछ भी आधिकारिक नहीं किया है।

Exit mobile version