Home टेक Apple iPhone 17 Pro: एंटी रिफ्लेक्टिव कोटिंग, iOS 19 सपोर्ट के साथ...

Apple iPhone 17 Pro: एंटी रिफ्लेक्टिव कोटिंग, iOS 19 सपोर्ट के साथ एडवांस कूलिंग सिस्टम दूर कर सकता है यूजर्स की बड़ी शिकायत

Apple iPhone 17 Pro: आईफोन 17 प्रो वेरिएंट में एंटी रिफ्लेक्टिव कोटिंग, iOS 19 सपोर्ट के साथ एडवांस कूलिंग सिस्टम दिया जा सकता है। लीक रिपोर्ट्स में बड़ी जानकारी सामने आई है।

Apple iPhone 17 Pro
Photo Credit: Google

Apple iPhone 17 Pro: एप्पल की अपकमिंग आईफोन 17 सीरीज नेक्स्ट जेन फीचर्स के साथ दस्तक दे सकती है। रिपोर्ट्स की मानें, तो एप्पल आईफोन 17 प्रो वेरिएंट में कई खास अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं। खबरों में बताया जा रहा है कि प्रो और मैक्स मॉडल दोनों का डिजाइन लगभग एकसमान रह सकता है।

इस वेरिएंट में टाइटेनियम फ्रेम की जगह एलिम्यूनियम और ग्लास कोटिंग का इस्तेमाल किया जा सकता है। माना जा रहा है कि प्रो वेरिएंट का ओवरऑल लुक काफी आकर्षित नजर आ सकता है। Apple iPhone 17 Pro Price पर अभी तक कई तरह की जानकारी बाहर आ चुकी है। एप्पल आईफोन 17 प्रो की कीमत जानने के लिए काफी लोग उत्साहित नजर आ रहे हैं।

Apple iPhone 17 Pro को किंग बना सकती है एंटी रिफ्लेक्टिव कोटिंग

लेटेस्ट लीक रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अपकमिंग एप्पल आईफोन 17 प्रो मॉडल की डिस्प्ले को काफी यूनिक रखा जाएगा। टेक कंपनी इसमें एंटी रिफ्लेक्टिव कोटिंग की सुविधा को पेश कर सकती है। एंटी रिफ्लेक्टिव कोटिंग से स्क्रीन को किसी भी छोटी-मोटी खरोंच से बचाया जा सकेगा। माना जा रहा है कि एप्पल यूजर्स को को यह तकनीक काफी भा सकती है।

कुछ बीते रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि टेक कंपनी इसमें आईफोन 16 प्रो वेरिएंट की तरह ही 6.9 इंच की डिस्प्ले जोड़ सकती है। हालांकि, इसमें पहले से बेहतर स्क्रीन एक्सपीरियंस देखने को मिल सकता है। उधर, इंटरनेट पर Apple iPhone 17 Pro Price जानने को लेकर हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल आईफोन 17 प्रो की कीमत 1.20 लाख रुपये रह सकता है।

स्पेक्सएप्पल आईफोन 17 प्रो की लीक खूबियां
चिपसेटA19 Pro
स्क्रीन6.9 इंच
बैटरी4700mAh
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
रिफ्रेश रेट120Hz
बैक कैमरा48MP+48MP+48MP
सेल्फी कैमरा24MP

एप्पल आईफोन 17 प्रो में मिल सकता है iOS 19 सपोर्ट

ताजा खबरों में बताया जा रहा है कि Apple iPhone 17 Pro वेरिएंट में iOS 19 सपोर्ट मिल सकता है। ऐसे में यूजर्स को एप्पल की तरफ से एडवांस सॉफ्टवेयर मिलने की संभावना जताई जा रही है। अगर ऐसा होता है, तो आईफोन यूजर्स को बढ़िया एक्सपीरियंस मिल सकता है।

कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि टेक कंपनी आईफोन 17 सीरीज में एडवांस कूलिंग सिस्टम को जोड़ सकती है। इस सुविधा के जरिए लोगों को आईफोन में हीटिंग की परेशानी से नहीं जूझना पड़ेगा। Apple iPhone 17 Pro Price 1.40 लाख रुपये तक जा सकता है। एप्पल आईफोन 17 प्रो की कीमत पर अभी तक कुछ भी अंतिम नहीं किया गया है।

Exit mobile version