Home टेक Apple iPhone 17 Pro Max: 12GB RAM, फ्यूचरस्टिक कैमरा लुक, क्या A19...

Apple iPhone 17 Pro Max: 12GB RAM, फ्यूचरस्टिक कैमरा लुक, क्या A19 प्रो चिप देगी अल्ट्राफास्ट परफॉर्मेंस? जानें लीक डिटेल्स

Apple iPhone 17 Pro Max: 12GB RAM, एल्युमिनियम बॉडी के साथ फ्यूचरस्टिक कैमरा लुक, A19 प्रो चिप अल्ट्राफास्ट परफॉर्मेंस दे सकती है।

Apple iPhone 17 Pro Max
Photo Credit: Google Apple iPhone 17 Pro Max की संभावित फोटो

Apple iPhone 17 Pro Max: टेक इंडस्ट्री में इस वक्त सिर्फ एक ही चीज की सबसे अधिक चर्चा है और वो है अपकमिंग आईफोन सीरीज। जी हां, बिल्कुल, जितना बेसब्री से इंतजार आगामी आईफोन सीरीज का किया जा रहा है, उतना किसी और प्रोडक्ट का नहीं है। एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स अपकमिंग सीरीज का टॉप वेरिएंट हो सकता है। ऐसे में इसमें अन्य मॉडलों की तुलना में काफी बेहतर और एडवांस खूबियों को जोड़ने की संभावना है। कई हालिया रिपोर्ट्स पर गौर करें, तो पता चलता है कि इसमें 12GB RAM मिल सकती है। इसके साथ 1TB तक की इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता आने की उम्मीद है।

Apple iPhone 17 Pro Max में धूम मचाएगा फ्यूचरस्टिक कैमरा लुक

कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो अपकमिंग एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स वेरिएंट को स्टाइलिश और मजबूत बनाने के लिए इसे एल्युमिनियम बॉडी के साथ उतारा जा सकता है। ऐसा होने से आईफोन का वजन कम हो जाएगा। साथ ही इसकी थिकनेस भी कम होने की आशंका जताई जा रही है।

लीक खबरों में यह भी माना जा रहा है कि टेक कंपनी इसमें फ्यूचरस्टिक कैमरा लुक दे सकती है। हाल के दिनों में इसके रियर कैमरे पर कई तरह की खबरें सामने आई हैं। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इसमें 48MP का टेलीफोटो सेंसर बेहतर जूम क्षमता के साथ आ सकता है। ऐसे में इसका टेलीफोटो कैमरा यूजर्स को काफी क्लीयर और डिटेल्ड फोटो देने में सक्षम होगा। इसके आगे की तरफ 24MP का फ्रंट कैमरा आने की चर्चा है।

स्पेक्सएप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स की अनुमानित डिटेल्स
चिपसेटA19 Pro
रैम-स्टोरेज12GB-1TB
स्क्रीन6.9 इंच
बैटरी4700mAh
रियर कैमरा48MP+48MP+48MP
सेल्फी कैमरा24MP
रिफ्रेश रेट120Hz

एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स में A19 प्रो चिपसेट देगी अल्ट्राफास्ट परफॉर्मेंस!

माना जा रहा है कि एप्पल अपने सालाना इवेंट के दौरान ही Apple iPhone 17 Pro Max को लॉन्च कर सकता है। ऐसे में कई लीक रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसमें A19 प्रो चिपसेट मिलेगी। इंटरनेट पर काफी यूजर्स इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं कि क्या A19 प्रो चिपसेट अल्ट्राफास्ट परफॉर्मेंस दे पाएगी? रिपोर्ट्स की मानें, तो A19 प्रो चिपसेट बेहतरीन क्षमताओं के साथ आ सकती है। यह चिप 3nm प्रोसेस तकनीक पर काम कर सकती है। इसमें शानदार एआई और मशीन लर्निंग कैपेसिटी देखने को मिल सकती है। इस फोन की शुरुआती कीमत 1.45 लाख रुपये होने की संभावना है। फिलहाल कोई भी पुष्टि नहीं है।

Exit mobile version