Home टेक Apple iPhone 17 Pro Max: एडवांस जीमेल, राइटिंग असिस्ट समेत ये हाईटेक...

Apple iPhone 17 Pro Max: एडवांस जीमेल, राइटिंग असिस्ट समेत ये हाईटेक इंटेलीजेंस फीचर्स यूजर्स की लाइफ कर सकते हैं आसान, जानें अपडेट

Apple iPhone 17 Pro Max: एडवांस जीमेल, राइटिंग असिस्ट समेत ये हाईटेक इंटेलीजेंस फीचर्स यूजर्स की लाइफ आसान कर सकते हैं। इसकी खास लीक जानकारी सामने आई है।

0
Apple iPhone 17 Pro Max
Photo Credit: Google Apple iPhone 17 Pro Max की संभावित फोटो

Apple iPhone 17 Pro Max: एप्पल इंटेलीजेंस फीचर्स का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। बीते साल एप्पल ने आईफोन 16 सीरीज लॉन्च पर दावा किया था कि जल्द ही काफी एडवांस खूबियों को प्रदर्शित किया जाएगा। हालांकि, अभी तक यूजर्स को इनका लाभ नहीं मिल पाया है। मगर एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसमें काफी हाईटेक एप्पल इंटेलीजेंस फीचर्स को शामिल किया जाएगा।

अभी तक इंटरनेट से लेकर सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर कई इंटेलीजेंस फीचर्स घूम चुके हैं। मगर हालिया रिपोर्ट्स में कुछ नया निकलकर सामने आया है। iPhone 17 Pro Max Price in India को लेकर काफी लोग इंटरनेट पर जमकर सर्च कर रहे हैं। आईफोन 17 प्रो मैक्स का इंडिया में दाम बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है। कई बीती खबरों में बताया गया है कि आगामी आईफोन सीरीज के दाम में टैरिफ वॉर की वजह से इजाफा आ सकता है।

Apple iPhone 17 Pro Max में तहलका मचा सकते हैं ये हाईटेक इंटेलीजेंस फीचर्स

ताजा रिपोर्ट्स की मानें, तो अपकमिंग एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स में एडवांस जीमेल, राइटिंग असिस्ट, एआई प्रूफरीडिंग असिस्ट, एआई समराइज्ड, एडवांस सिरी, एआई ग्राफिक्स असिस्ट, एआई स्टूडियो और एआई टूल जेनमोजी जैसे एप्पल इंटेलीजेंस फीचर्स जोड़े जाने की संभावना है। अगर इन फीचर्स को शामिल किया जाता है, तो इससे आईफोन यूजर्स का एक्सपीरियंस काफी बदल सकता है। व

र्तमान में जिस जीमेल का इस्तेमाल यूजर्स करते हैं, उससे कई एडवांस वर्जन को एआई असिस्ट के साथ लाया जा सकता है। माना जा रहा है कि यह नया टूल ईमेल लिखने की जरूरत को ही खत्म कर देगा। वहीं, iPhone 17 Pro Max Price in India पर काफी हो-हल्ला देखने को मिल रहा है। आईफोन 17 प्रो मैक्स का इंडिया में दाम 1.50 लाख रुपये से शुरू होने का अनुमान है।

स्पेक्सएप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स की संभावित खूबियां
चिपसेटA19 Pro
रैम-स्टोरेज12GB-1TB
स्क्रीन6.9 इंच
बैटरी4700mAh
रिफ्रेश रेट120Hz
रियर कैमरा48MP+48MP+48MP
सेल्फी कैमरा24MP

एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स के लिए अभी 6 महीने का इंतजार

बीते साल आईफोन 16 सीरीज के लॉन्च के बाद से अभी तक Apple iPhone 17 Pro Max की चर्चा जोरो-शोरो से चल रही है। बता दें कि इस सीरीज के लॉन्च में लगभग 6 महीने का टाइम रह गया है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि एप्पल आमतौर पर सितंबर महीने में ही अपनी नई आईफोन सीरीज को आधिकारिक तौर पर उतारता है।

आईफोन फैन्स को 17 प्रो मैक्स के डिजाइन में काफी दिलचस्पी है। यही वजह है कि अधिकतर लीक खबरों में इसके डिजाइन पर कई तरह की अफवाहें सामने आ चुकी हैं। iPhone 17 Pro Max Price in India 2 लाख रुपये टॉप स्टोरेज वेरिएंट की होने की उम्मीद है। आईफोन 17 प्रो मैक्स का इंडिया में दाम कितना होगा, अभी तक इस पर कंपनी ने कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है।

Exit mobile version