Home टेक Apple iPhone Air 2: सबसे पतले आईफोन के नेक्स्ट मॉडल में आ...

Apple iPhone Air 2: सबसे पतले आईफोन के नेक्स्ट मॉडल में आ सकते हैं ये 3 बड़े अपग्रेड्स, लीक में प्राइस और लॉन्च टाइमलाइन का हुआ खुलासा

Apple iPhone Air 2: अपकमिंग एप्पल आईफोन एयर 2 मॉडल में कई बड़े बदलाव आने की संभावना है। इससे एप्पल यूजर्स की मौज हो सकती है। इसकी लॉन्च और संभावित प्राइस डिटेल लीक में सामने आई है।

Apple iPhone Air 2
Apple iPhone Air 2 की संभावित फोटो, Photo Credit: Google

Apple iPhone Air 2: अगर आप नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि एप्पल के सबसे स्लिमेस्ट आईफोन ने आते ही सबको अपना दीवाना बनाया था। हम बात कर रहे हैं एप्पल आईफोन एयर मॉडल की। अब पिछले कुछ दिनों से कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि टेक कंपनी एयर के नए वर्जन को लाने की तैयारी कर रही है। अपकमिंग एप्पल आईफोन एयर 2 फोन को लेकर अब तक कई हैरान करने वाली लीक्स सामने आ चुकी हैं।

Apple iPhone Air 2 की संभावित प्राइस और लॉन्च टाइमलाइन

कई मीडिया लीक्स के मुताबिक, आगामी एप्पल आईफोन एयर 2 फोन को लेकर बताया जा रहा है कि इसे साल 2026 के सितंबर महीने में उतारा जा सकता है। वहीं, इसका संभावित दाम 119900 रुपये से ज्यादा रहने की संभावना जताई जा रही है। मगर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

एप्पल आईफोन एयर 2 में मिलेगा डबल कैमरा सेटअप

सोशल मीडिया पर कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि एप्पल आईफोन एयर 2 में 3 बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईफोन एयर 2 के रियर कैमरा सेटअप में खास चेंज होने की उम्मीद है। 48एमपी का ड्यूल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 48एमपी का प्राइमरी कैमरा ओआईएस के साथ आ सकता है। साथ ही 48एमपी का अल्ट्रावाइड सेंसर आने की उम्मीद है। वहीं, सेल्फी के लिए 24एमपी का फ्रंट शूटर जोड़ा जा सकता है।

डिजाइन में हो सकता है यह बड़ा बदलाव

इसके अलावा, नए आईफोन एयर में फ्रेश डिजाइन आने की आशंका है। टेक कंपनी एयर 2 में थिकनेस को समान स्तर पर ही रख सकती है। मगर बैक पैनल पर कैमरा बंप लुक को बदल सकती है। साथ ही आगे की तरफ, मजबूत डिस्प्ले और बेहतर रिफ्लेक्टिव ग्लास देखने को मिल सकता है।

बड़ी बैटरी और एडवांस कूलिंग सिस्टम

कई अन्य लीक्स की मानें, तो टेक कंपनी अपने अपकमिंग एयर फोन में बैटरी क्षमता को थोड़ा बड़ा कर सकती है। साथ ही एडवांस वाइपर कूलिंग चैंबर मिलने का भी अनुमान है। इससे फोन लंबे समय तक कूलिंग प्रदान करेगा और मल्टीटास्किंग के दौरान हीटिंग की समस्या नहीं होगी।

स्पेक्सएप्पल आईफोन एयर 2 की लीक डिटेल्स
चिपसेटA20
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
डिस्प्ले6.5 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी4000mAh
चार्जर35W
रियर कैमरा48MP+48MP
सेल्फी कैमरा24MP

2026 में नहीं, 2027 में आ सकता है नया आईफोन एयर

कई ताजा रिपोर्ट्स पर गौर करें, तो दावा किया गया है कि टेक कंपनी ने अपनी योजना में बदलाव किया है। मौजूदा आईफोन एयर को उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिली। लीक्स के अनुसार, भारत में आईफोन एयर की बिक्री में लगातार गिरावट आ रही है। आईफोन एयर का प्रोडक्शन कंपनी ने लगभग बंद कर दिया है। ऐसे में एप्पल अपने नए आईफोन एयर मॉडल को 2027 में लॉन्च कर सकती है। हालांकि, अभी तक कुछ भी कंफर्म नहीं हुआ है।

Exit mobile version