Home टेक मेडिकल की दुनिया को हिला देगी Apple की ये Smart Watch, बिना...

मेडिकल की दुनिया को हिला देगी Apple की ये Smart Watch, बिना खून निकाले बताएगी बॉडी का ग्लूकोस लेवल!

0

Apple Watch: दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी Apple पिछले 12 सालों से अपने एक मूनशॉट-स्टाइल प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। इसमें कंपनी अपनी आने वाली अपकमिंग स्मार्टवॉच में नॉन इनवेसिव और कंन्टिन्यू ब्लड ग्लूकोज मॉनिटरिंग सिस्टम को जोड़ेगी है। जिसके जरिए किसी भी व्यक्ति का ब्लड मे शुगर लेवल को यानी उसकी बॉडी में कितना ग्लूकोज है इसे बॉडी से बिना खून निकाले और बिना किसी चुभन के पता लगाया जा सकेगा। तो आइए जानते हैं इस बार में?

ये भी पढ़ें: घूमने वालों पर मेहरबान हुआ flipkart, मात्र 1199 रुपये में कहीं की भी करें Flight Ticket बुक

इतने रोगियों को होगा फायदा

इस फीचर को ऐपल वॉच में जोड़ने से दुनिया भर के लाखों डायबिटीज रोगियों फायदा होगा। क्योंकि ब्लड शुगर लेवल की जांच करने के लिए खून को बॉडी से बाहर निलना पड़ता है। ऐपल वॉच में ब्लड ग्लूकोज मॉनिटरिंग वाले फीचर को लेकर खबरें पीछले काफी समय से चल रही हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि एपल “जितना सोच सकते हैं, उससे भी ज्यादा तेजी से प्रोग्रेस कर रहा है।” फिलहाल मौजूद ऐपल की स्मार्टवॉच से हार्ट रेट की मॉनिटरिंग, ब्लड में मौजूद ऑक्सीजन की मॉनिटरिंग और स्ट्रेस मॉनिटरिंग सहित कई सारे फीचर्स दिए गए हैं।

साल 2010 से किया जा रहा है इस टेकनोलॉजी पर काम

आपको बता दें कि मीडिया में जारी रिपोर्ट्स में कहा गया है कि साल 2010 से ऐपल ब्लड ग्लूकोज मॉनिटरिंग स्टार्टअप कंपनी रेयरलाइट को अपने अधीन में लेने के बाद से ऐपल इस सीक्रेट प्रोजेकट पर काम कर रही है। इतने समय से कंपनी ने कई हजार लोगों पर ग्लूकोज की टेस्टिंग की है। लेकिन इस को लेकर अभी तक ऐपल ने कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया है। इस नई टेक्नोलॉजी के जरिए प्री-डायबिटीज और टाइप 2 डायबिटीज से ग्रस्त लोगों को बचाया जा सकेगा और इस बीमारी के फैलाव से इसे बचाया जा सकेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हर 10 अमेरिकी लोगों में से 1 व्यक्ति मधुमेह रोग से पीड़ित है।  

ये भी पढ़ें: 75000 रुपये वाले Samsung Galaxy S21 FE को 15000 से कम कीमत पर खरीदने का मौका, यहां से उठाएं ऑफर का लाभ

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version