Bread Toaster: मिनटों में तैयार होगा ब्रेकफास्ट, ब्रेड सेंकने के लिए मददगार साबित हो सकता है ये टोस्टर

Bread Toaster: आज के समय में किसी के पास भी समय नहीं है। जिंदगी की भागदौड़ में सबको आसानी और जल्दी काम करने वाले अप्लायंसेज चाहिए। अगर आपको भी सुबह के समय नाश्ता बनाते समय ब्रेड टोस्ट करने में समय लगता है तो बता दें कि आज हम आपके लिए ब्रेड टोस्टर लाएं हैं जो आपका नाश्ता बनाने में मदद कर सकते हैं। ये बढ़िया क्वालिटी के टोस्टर हैं। एक बटन क्लिक करने मात्र से ही आपको पलभर में क्रिस्पी ब्रेड मिल जाएंगी।

ये भी पढ़ें: Fake Identity: इस तरह से नहीं खरीद पाएंगे सिम, वॉट्सऐप, टेलीग्राम पर दी फर्जी पहचान तो होगी जेल

Philips Pop-Up Toasters

Philips Pop-Up Toasters काफी अच्छी क्वालिटी का है। साथ ही 4.5 स्टार की रेटिंग दी है। इसमें एक बार में दो ब्रेड को गर्म कर सकते हैं। अमेजन पर इसकी कीमत मात्र 1995 रुपए है। यह 830 वाट के साथ आ रहा है। इसका वजन काफी कम है। इसका आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी सफाई भी आसानी से की जा सकती है।

BrandPHILIPS
Material‎Plastic
Specific Uses For ProductBread
Wattage‎830 Watts
Product Dimensions‎6.1D x 10.8W x 7.4H Centimeters
Number of Slices‎2
Special Feature‎Warming Rack
Display TypeLCD
StyleToaster
Item Weight‎1180 Grams
Voltage‎750 Volts
Number of settings‎5
Number of Programmes4
Item model number‎HD2582/00

Pigeon Bread Toaster 

Pigeon Toaster ब्लैक कलर में आता है। यह एक साथ दो ब्रेड स्लाइस को टोस्ट कर सकता है। यह टोस्टर आपके घर के लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इस टोस्टर में आपको ऑटो पॉप अप की सुविधा मिलती है, जिससे ब्रेड टोस्ट होकर अपने आप बाहर आ जाती है। इसमें आपको ब्रेड को टोस्ट करने के लिए वैरिएबल ब्राउनिंग स्टेज भी मिलती है। वैसे तो अमेजन पर इसकी कीमत 1549 रुपए रखी गई है लेकिन इस प्रोडक्ट पर 10 प्रतिशत की छूट मिल रही है जिसके बाद इस प्रोडक्ट को मात्र 1399 रुपए में खरीदा जा सकता है।   

BrandPigeon
MaterialPlastic
Wattage‎750 Watts
Product Dimensions‎15.6D x 30W x 19H Centimeters
Number of Slices2
Item Weight‎750 Grams
Voltage240
Number of settings3
Number of Programmes1
Item model number12470

Also Read: MP News: आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर CM शिवराज की चिंता हुई दूर, PM मोदी एक तीर से साधेंगे कई निशाने

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

Related Articles