Home टेक CMF Phone 2 Pro: 12GB रैम, 144Hz की रिफ्रेश रेट; ड्यूल टोन...

CMF Phone 2 Pro: 12GB रैम, 144Hz की रिफ्रेश रेट; ड्यूल टोन एलिवेटिड फिनिश के साथ गर्दा उड़ा सकता है Essential Action Button

CMF Phone 2 Pro: 12GB रैम, 144Hz की रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकती है। इसमें ड्यूल टोन एलिवेटिड फिनिश के साथ Essential Action Button गर्दा उड़ा सकता है।

0
CMF Phone 2 Pro
Photo Credit: Nothing India, CMF Phone 2 Pro

CMF Phone 2 Pro: नथिंग की सब ब्रांड कंपनी सीएमएफ अपने नए स्मार्टफोन के साथ लोगों को लुभाने के लिए तैयार है। सीएमएफ फोन 2 प्रो मोबाइल का रियर पैनल रिवील होने के बाद अब फ्रंट लुक भी सामने आ गया है। इसके साथ ही फोन मेकर ने इसके कुछ स्पेशल फीचर्स से भी पर्दा हटा दिया है। तमाम सोशलम मीडिया प्लेटफॉ्र्म पर CMF Phone 2 Pro Price को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। मगर इसी बीच फोन मेकर ने दावा किया है कि इसमें एआई पावर्ड खूबियों का भी इस्तेमाल किया जाएगा। लीक खबरों के मुताबिक, सीएमएफ फोन 2 प्रो का दाम मिडरेंज श्रेणी में एंट्री लेने वाला है।

CMF Phone 2 Pro में तहलका मचा सकती है 144Hz की रिफ्रेश रेट

इंटरनेट पर घूम रही तमाम लीक रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सीएमएफ फोन 2 प्रो मोबाइल में 12GB रैम के साथ 512GB की इनबिल्ट स्टोरेज मिल सकती है। बताया जा रहा है कि इसमें यूजर्स को शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस देने के लिए 144Hz की रिफ्रेश रेट को शामिल किया जा सकता है। इसके साथ 6.78 इंच की सुपर OLED डिस्प्ले काफी कमाल का स्क्रीन अनुभव दे सकती है। CMF Phone 2 Pro Price 25000 रुपये के भीतर रहने की उम्मीद है। सीएमएफ फोन 2 प्रो का दाम 23999 रुपये से स्टार्ट होने की संभावना है।

स्पेक्ससीएमएफ फोन 2 प्रो की संभावित खूबियां
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7300 Pro
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
स्क्रीन6.78 इंच
बैटरी6000mAh
रिफ्रेश रेट144Hz
बैक कैमरा50MP+8MP+50MP
सेल्फी कैमरा16MP

सीएमएफ फोन 2 प्रो में धूम मचाएगा Essential Action Button!

फोन मेकर ने दावा किया है कि CMF Phone 2 Pro स्मार्टफोन में ड्यूल टोन एलिवेटिड फिनिश देखने को मिल सकती है। इसके साथ Essential Action Button यूजर्स की बड़ी परेशानी दूर कर सकता है। इस फीचर की वजह से यूजर्स को फोन में स्पेस की कभी भी दिक्कत नहीं होगी। नथिंग फोन 3ए सीरीज की तरह ही फोन की दाई तरफ पावर बटन के साथ Essential Action Button दिया जाएगा। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि इसमें स्मार्ट कलेक्शन के तौर पर एक दमदार फीचर दिया जाएगा। इसकी कीमत पर अभी तक कई अफवाहें बाहर आ चुकी हैं। हालांकि, सीएमएफ फोन 2 प्रो का दाम इसके लॉन्च होने पर ही सामने आएगा। इस फोन को 28 अप्रैल 2025 को इंडियन मार्केट में उतारा जाएगा।

Exit mobile version