Home टेक Cyber Crime: अलर्ट! क्या आप भी स्मार्टफोन में यूज करते हैं Candy...

Cyber Crime: अलर्ट! क्या आप भी स्मार्टफोन में यूज करते हैं Candy Crush और Tinder? हो जाएं सावधान, प्राइवेसी के साथ हो सकता है खिलवाड़

Cyber Crime: क्या आप स्मार्टफोन में यूज करते हैं Candy Crush और Tinder? अगर हां तो हो जाएं सावधान, वरना आपकी प्राइवेसी के साथ हो सकता है बड़ा खिलवाड़।

0
Photo Credit: Google

Cyber ​​Crime: स्मार्टफोन में अगर ऐप्स नहीं हो तो कई सारे काम पूरे ही नहीं हो पाएंगे। मगर इसी Smartphone की वजह से नया साइबर क्राइम सामने आया है। जी हां, लगातार बढ़ते साइबर क्राइम के मामलों के बीच एक चौंकाने वाली खबर आई है। आपके पास स्मार्टफोन होगा तो आप उसमें कोई न कोई गेम भी खेलते होंगे। अगर आप Candy Crush गेम को मजे के साथ खेलते हैं तो आपकी प्राइवेसी के साथ रोजाना खिलवाड़ किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि Tinder का इस्तेमाल करने वाले लोगों का भी डेटा चोरी किया जा रहा है। Candy Crush एक लोकप्रिय गेम है, वहीं, Tinder एक मशहूर डेटिंग ऐप है।

ऐप्स के जरिए हो रहा Cyber ​​Crime

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि Smartphone के कई ऐप्स यूजर्स की मर्जी के बिना उनका डेटा इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में यह सीधे तौर पर साइबर क्राइम का मामला है। इन ऐप्स में स्मार्टफोन में सैंकड़ों लोगों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले Candy Crush और Tinder जैसे बड़े नाम शामिल हैं। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये ऐप्स यूजर्स की वास्तविक समय की लोकेशन पर नजर रख रहे हैं। साथ ही यूजर्स के डेटा को एकत्रित कर रहे हैं।

एंड्रॉयड और आईफोन दोनों यूजर्स के साथ Cyber ​​Crime

कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि साइबर क्राइम करने के लिए ये ऐप्स यूजर्स के Smartphone पर विज्ञापन देते हैं। इसके बाद उनका डेटा इकट्ठा किया जाता है। इसमें एंड्रॉयड और आईफोन दोनों तरह के यूजर्स का डेटा चोरी किया जा रहा है। ऐसे में आसानी से स्मार्टफोन के जरिए लोगों की प्राइवेसी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो डेटा चोरी करने वाले हैकर्स के पास 30 मिलियन से अधिक लोकेशन प्वाइंट्स की डिटेल्स है।

ऐसे साइबर क्राइम से बचने में काम आएंगे ये टिप्स

अगर आप इस तरह के Cyber ​​Crime से खुद को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आपको कुछ आसान सी बातों को फॉलो करना होगा। Smartphone में किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसके नियम और शर्तों को सही से पढ़ना होगा। अक्सर लोग स्मार्टफोन में किसी ऐप को इंस्टाल करने के बाद मांगी गई अनुमतियों को मंजूर कर देते हैं। मगर अब से ऐसा नहीं करना है। अगर आपका डेटा लीक हो गया है तो उसे रोकना मुमकिन नहीं है। मगर आप ऐप्स द्वारा मांगी गई परमिशन पर बारीकी से नजर रखकर खुद को सुरक्षित रख सकते हैं। इस तरह से आप इस साइबर क्राइम से बच सकते हैं।

Exit mobile version