- विज्ञापन -
HomeटेकDIZO Watch R Talk: इस स्मार्टवॉच में 10 दिन की बैटरी लाइफ...

DIZO Watch R Talk: इस स्मार्टवॉच में 10 दिन की बैटरी लाइफ के साथ मिलेगा बहुत कुछ, कीमत भी है कम

- Advertisement -spot_img

DIZO Watch R Talk: देश में स्मार्टवॉच पहनने के चलन ने इसके बाजार को काफी बड़ा कर दिया है। ऐसे में कई बड़ी कंपनियां अपनी नई स्मार्टवॉच को बाजार में लॉन्च कर रही है। इसी कड़ी में DIZO की एक स्मार्टवॉच अपनी खूबियों के चलते काफी तहलका मचा रही है। DIZO की नई स्मार्टवॉच (DIZO Watch R Talk) में काफी अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। ऐसे में अगर आप किसी नई स्मार्टवॉच की तलाश में हैं तो आप एक बार इस स्मार्टवॉच पर नजर डाल सकते हैं। आइए जानते हैं कि क्या है इसके फीचर्स और कितनी है इसकी कीमत।

DIZO Watch R Talk Specifications

कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टवॉच में 10 दिन तक चलने वाली दमदार बैटरी दी गई है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि DIZO  स्मार्टवॉच में 1.3 इंच की AMOLED स्क्रीन दी गई है। कंपनी ने इसका डायल काफी दमदार लुक के साथ पेश किया है। ये Android v6.0, iOS पर करती है। साथ ही इसमें 360 x 360  पिक्सल रिजॉल्यूशन दिया गया है। ये 392 ppi की डेनसिटी के साथ आती है। कंपनी ने 300 mAh की बैटरी दी है।

ये भी पढ़ें: Fake Identity: इस तरह से नहीं खरीद पाएंगे सिम, वॉट्सऐप, टेलीग्राम पर दी फर्जी पहचान तो होगी जेल

DIZO Watch R Talk की जानकारी

स्क्रीन साइज:  1.3 इंच
रेज्योलूशन: 360 x 360 pixels
बैटरी: 300 mAh
स्पोर्ट्स मोड: 110
वॉच फेस: 150
कीमत:  4999 रुपये
बैटरी लाइफ: 10 दिन

DIZO Watch R Talk Price

DIZO Watch R Talk में Circular, Flat सरफेस दिया गया है। इस वॉच का वजन 61 ग्राम है। इसमें Digital क्लॉक फेस दिया गया है। वॉच में सिलीकॉन का स्ट्रेप दिया गया है। DIZO की स्मार्टवॉच में 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए है। इनमें रनिंग, वॉकिंग और साइकलिंग आदि मोड शामिल हैं। इसके साथ ही इसमें हेल्थ को लेकर भी कई हाईटेक फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, ये स्मार्टवॉच आपकी दिन भर की गतिवधियों की भी नजर रखती है। इसमें 300 mAh की बैटरी दी गई है। ये स्मार्टवॉच वॉटर रेसिसटेंट तकनीक के साथ आती है। DIZO की इस स्मार्टवॉच की कीमत 4999 रुपये रखी गई है।

Also Read: MP News: आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर CM शिवराज की चिंता हुई दूर, PM मोदी एक तीर से साधेंगे कई निशाने

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

- Advertisement -spot_img
Amit Mahajan
Amit Mahajanhttp://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img