Electric Geyser: सर्दियों का मौसम आते ही घर के कामों के साथ ही नहाने के लिए भी गर्म पानी की जरूरत पड़ने लगती है। साधारण पानी भी बर्फ जैसा महसूस होने लगता है। पानी को गर्म करने के लिए गीजर की जरूरत पड़ती है लेकिन सर्दी के मौसम में गीजर की कीमत आसमान छूने लगती हैं। जिसके कारण अकसर लोग गीजर खरीदना नजरअंदाज करने लगते हैं। अगर आप भी गीजर खरीदना चाहते हैं लेकिन कीमत ज्यादा होने की वजह से गीजर नहीं खरीद रहे हैं तो बता दें कि आज हम आपके लिए कुछ सस्ते गीजर लेकर आए हैं। इन्हें अमेजन से 1000 रुपए से कम में खरीदा जा सकता है।
ये भी पढ़ें: TVS iQube स्कूटर बना लोगों की पहली पसंद, बिक्री में 580% की हुई बढ़ोत्तरी
Sukheeja Instant Portable Water Heater
सबसे पहले हम बात करेंगे सुखीजा इंस्टेंट पोर्टेबल वाटर गीजर की। ये पोर्टेबल वॉटर हीटर है। इसकी कैपेसिटी मात्र 1 लीटर है। इस वाटर हीटर में ऑटो कट ऑफ फंक्शन मिलता है। अगर आपने पानी गर्म होने के लिए इसे ऑन किया है तो पानी के ज्यादा गर्म होने पर यह ऑटोमेटिक बंद हो जाएगा। इसके कारण बिजली की खपत भी ज्यादा नहीं होती। इसे किचन या बाथरूम कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर इसकी कीमत की बात करें तो बता दें कि इसकी कीमत मात्र 999 रुपए है।

OBBO Instant Portable Water Heater
OBBO के इस इंस्टेंट वॉटर हीटर को आसानी से कहीं भी एडजस्ट किया जा सकता है। इसे इस्तेमाल करना काफी आसान है। ये गीजर पानी को 50 से 65 डिग्री सेंटीग्रेड तक गर्म कर सकता है। इस वाटर हीटर में आपको ऑटो कट ऑफ फंक्शन मिलता है जो पानी को ज्यादा गर्म होने पर खुद-ब-खुद बंद हो जाता है। वैसे तो इस 1 लीटर वाले गीजर की कीमत अमेजन पर 1899 रुपए है लेकिन अमेजन पर मिल रही छूट के बाद इसकी कीमत मात्र 990 रुपए है।

ElectroGuard Tap Auto Cut Off Portable Instant Water Heater
इस वॉटर हीटर में भी ऑटो कट ऑफ दिया गया है। इसके साथ ही इसे किचन, बाथरूम, रेस्टोरेंट, लैब क्लीनिक, सैलून, पार्लर आदि कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस 1 लीटर वाले गीजर में लाइट इंडिकेटर भी दिया गया है। यह शत प्रतिशत सुरक्षित है और इसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें ABS प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है। इसकी कीमत की बात करें तो बता दें कि इसकी कीमत अमेजन पर 2499 रुपए निर्धारित की गई है लेकिन इस प्रोडक्ट में मिल रही छूट के बाद इसे मात्र 997 रुपए में खरीदा जा सकता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।