Home टेक Flipkart Big Billion Days Early Bird Deals: बचत ही बचत! iPhone 16...

Flipkart Big Billion Days Early Bird Deals: बचत ही बचत! iPhone 16 Pro Max समेत 3 पॉपुलर फोन्स पर महासेविंग ऑफर्स, तुरंत जानें डिटेल

Flipkart Big Billion Days Early Bird Deals: फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज अर्ली बर्ड डील्स में iPhone 16 Pro Max के अलावा 2 अन्य धाकड़ फोन पर जबरदस्त छूट मिल रही है।

Photo Credit: Flipkart, Flipkart Big Billion Days Early Bird Deals

Flipkart Big Billion Days Early Bird Deals: अगले कुछ दिनों में नवरात्र शुरू हो जाएंगे। ऐसे में आपको अभी से ऑनलाइन खरीदारी के लिए बजट का इंतजाम कर लेना चाहिए। दरअसल, फ्लिपकार्ट पर 23 सितंबर से मेगा सेल स्टार्ट होने वाली है। मगर उससे पहले भी कई कमाल के फोन्स को सस्ते में खरीदने का गोल्डन अवसर है। जी हां, इस वक्त फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज अर्ली बर्ड डील्स जारी हैं। ऐसे में iPhone 16 Pro Max के साथ 2 अन्य मोबाइलों को कम दाम पर ले सकते हैं।

Flipkart Big Billion Days Early Bird Deals में लुढ़क गई iPhone 16 Pro Max की कीमत

iPhone 16 Pro Max को फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज अर्ली बर्ड डील्स में 4 फीसदी की छूट के साथ उतारा गया है। इस फ्लैगशिप आईफोन का दाम 144900 रुपये रखा गया है। मगर सेल में इसे 137900 रुपये में खरीदा जा सकता है।

स्पेक्सiPhone 16 Pro Max
चिपसेटA18 Pro
डिस्प्ले6.9  इंच
बैटरी4685mAh
रियर कैमरा48MP+48MP+12MP
सेल्फी कैमरा12MP
Flipkart Big Billion Days Early Bird Deals
Photo Credit: Flipkart

Flipkart Big Billion Days Early Bird Deals से सस्ते में खरीदें Google Pixel 9

Google Pixel 9 प्रीमियम मोबाइल को फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज अर्ली बर्ड डील्स में 18 प्रतिशत कम प्राइस पर लिस्ट किया गया है। इसका दाम 79999 रुपये तय किया गया है। हालांकि, इसे खरीदने के लिए 64999 रुपये का भुगतान करना होगा।

स्पेक्सGoogle Pixel 9
चिपसेटTensor G4
डिस्प्ले6.3 इंच
बैटरी4700 mAh
रियर कैमरा50MP+48MP
सेल्फी कैमरा10.5MP
Photo Credit: Flipkart

फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज अर्ली बर्ड डील्स में 10% कम हुआ Nothing Phone 3a का प्राइस

Nothing Phone 3a फोन को Flipkart Big Billion Days Early Bird Deals में 10 फीसदी कम कीमत पर रखा गया है। इसका दाम 27999 रुपये निर्धारित किया गया है। मगर इसे खरीदने के लिए 24999 रुपये चुकाने होंगे।

स्पेक्सNothing Phone 3a
चिपसेटQualcomm Snapdragon 7s Gen 3
डिस्प्ले6.77 इंच
बैटरी5000 mAh
रियर कैमरा50MP+8MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP
Photo Credit: Flipkart

फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज अर्ली बर्ड डील्स का तुरंत उठाएं फायदा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Flipkart Big Billion Days Early Bird Deals कुछ दिनों में खत्म हो सकती है। 23 सितंबर 2025 से फ्लिपकार्ट बिग बिलियन सेल का आगाज होगा। ऐसे में अगर आप अभी किसी बढ़िया डील को तलाश रहे हैं, तो इससे अच्छा टाइम नहीं हो सकता है। इन ऑफर्स के साथ ग्राहकों को कैशबैक और बैंक डील्स का भी लाभ मिल सकता है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Exit mobile version