Home टेक Flipkart Big Billion Days Sale: बड़ा मौका! iPhone 16 के साथ इन...

Flipkart Big Billion Days Sale: बड़ा मौका! iPhone 16 के साथ इन 2 लोकप्रिय फोन्स पर भी चौंकाने वाली छूट; होगी बचत ही बचत

Flipkart Big Billion Days Sale: फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में आईफोन 16 समेत 3 धाकड़ मोबाइल पर बंपर छूट मिल रही है। इन डील्स से ग्राहकों को काफी लाभ हो सकता है।

Photo Credit: Flipkart, Flipkart Big Billion Days Sale

Flipkart Big Billion Days Sale: फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में स्मार्टफोन पर डील्स रिवील हो चुकी हैं। ऐसे में अगर आप नवरात्र में किसी पावरफुल और पॉपुलर फोन को तलाश रहे हैं, तो इस खबर से आपको बढ़िया जानकारी मिल सकती है। दरअसल, इस न्यूज में हमने 3 धाकड़ फोन के ऑफर की डिटेल बताई है। आप इनमें से किसी का चयन अपने लिए कर सकते हैं।

Flipkart Big Billion Days Sale में घट गया आईफोन 16 का दाम

आईफोन 16 को फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में 25 फीसदी छूट के साथ लिस्ट किया गया है। सेल में इस फ्लैगशिप आईफोन का दाम 69999 रुपये रखा गया है। मगर ऑफर के तहत इसे 51999 रुपये में खरीद सकते हैं। वेबसाइट पर इसे 4.6 स्टार मिले हैं।

स्पेक्सआईफोन 16
चिपसेटA18
डिस्प्ले6.1 इंच
बैटरी3561mAh
रियर कैमरा48MP+12MP
सेल्फी कैमरा12MP
Flipkart Big Billion Days Sale
Photo Credit: Flipkart

फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में 16% कम हुआ गूगल पिक्सल 9 प्रो एक्सएल का प्राइस

गूगल पिक्सल 9 प्रो एक्सएल फोन को फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में 16 प्रतिशत कम कीमत पर उतारा गया है। इसकी एमआरपी 124999 रुपये निर्धारित की गई है। हालांकि, इसे खरीदने के लिए 104999 रुपये का भुगतान करना होगा। साइट पर इस फोन को 4.6 स्टार दिए गए हैं।

स्पेक्सगूगल पिक्सल 9 प्रो एक्सएल
चिपसेटTensor G4
डिस्प्ले6.8 इंच
बैटरी5060mAh
रियर कैमरा50MP+48MP+48MP
सेल्फी कैमरा42MP
Photo Credit: Flipkart

फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल से सस्ते में खरीदें नथिंग फोन 3

नथिंग फोन 3 को फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में 5 फीसदी के डिस्काउंट पर पोस्ट किया गया है। इसका असली दाम 84999 रुपये दिखाई दे रहा है। मगर इसे लेने के लिए 79999 रुपये चुकाने होंगे। यूजर्स ने इसे 4.5 स्टार रेटिंग प्रदान की है।

स्पेक्सनथिंग फोन 3
चिपसेटQualcomm Snapdragon 8s Gen 4
डिस्प्ले6.67 इंच
बैटरी5150mAh
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP
Photo Credit: Flipkart

फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल साबित होगी फायदेमंद

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल की शुरुआत 23 सितंबर 2025 से होगी। सेल से पहले ही इन मोबाइल पर धाकड़ छूट मिल रही है। साथ ही इन फोन पर कैशबैक, बैंक ऑफर्स और पार्टनर डील्स का लाभ भी उठा सकते हैं।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Exit mobile version