Home टेक Flipkart Sale: 20000 रुपए की महाछूट पर बिक रहा Google Pixel 9...

Flipkart Sale: 20000 रुपए की महाछूट पर बिक रहा Google Pixel 9 Pro XL फोन, कैमरे के आगे सबकुछ फेल!

Flipkart Sale: Google Pixel 9 Pro XL फोन 20000 की महाछूट पर मिल रहा है। इसे आप सस्ते में बुक कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे ये ऑफिस सीमित है।

Flipkart Sale: Picture Credit: फ्लिपकार्ट

Flipkart Sale: गूगल के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला Google Pixel 9 Pro XL फोन सस्ता हो गया है। इस फोन पर 20 हजार का डिस्काउंट मिल रहा है। इस Smartphone में Artificial intelligence यानी की AI भी मिलता है। इसके साथ ही इसका हाईटेक कैमरा विलोगिंग करने वालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इसमें 16 GB RAM और 256 GB स्टोरेज मिल रही है।

Flipkart Sale से 20000 की महाछूट पर खरीदें Google Pixel 9 Pro XL फोन

फ्लिपकार्ट सेल में Google Pixel 9 Pro XL फोन 16 फीसदी की छूट मिल रहा है। इस ऑफर के बाद ये 124999 रुपए की जगह 104999 रुपए में मिलेगा। यहां पर ग्राहक के पूरे 20 हजार रुपए बचेंगें। Axis Bank Credit Card से पैमेंट करके आप हजारों रुपयों की बचत कर सकते हैं। इसके साथ ही अन्य ऑफर्स का भी लाभ लिया जा सकता है। इतना ही नहीं 67000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। इसमें 16 GB RAM और 256 GB स्टोरेज मिल रही है।

Gemini Advanced के AI के साथ आता है। इसकी मदद से फोटो बनाना और एडिट करना बहुत ही आसान है। इसका Pixel Studio आपको अलग ही हाईटेक आनंद देगा। वहीं, किसी भी चीज को बहुत ही आसानी से सर्च किया जा सकता है। ये स्टेनलेस स्टील के फ्रेम से लैस है। इसके साथ ही ये ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है।इसका 50 MP का OIS, 48 MP का ऑप्टिकल जूम , 48 MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 42 MP का सेल्फी कैमरा रात और दिन में बहुत ही क्लियर और क्लिन फोटो को क्लिक करता है।

गूगल पिक्सल 9 प्रो xl स्मार्ट फोन के फीचर्स

फीचर Google Pixel 9 Pro XL
रैम/स्टोरेज16 GB RAM और 256 GB ROM मिल रही है।
डिस्प्ले6.8 inch की Display मिल रही है।
कैमरा50MP, 48MP, 48MP और 42MP Front Camera दिया गया है।
बैटरी5060 mAh Battery पर चलता है।
प्रोसेसरGoogle Tensor G4 Processor का पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है।
सिमDual Sim(Nano + eSIM) पर चलता है।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिल रहा है।

Google Pixel 9 Pro XL Smarthone पर मिल रहा ये ऑफर सीमित समय के लिए है। जिसे कंपनी के द्वारा कभी भी बदला जा सकता है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Exit mobile version