Grok 3: एक्स यानी ट्विटर प्लेटफॉर्म के मालिक Elon Musk ने अपने नए एआई मॉडल को लॉन्च कर दिया है। इस एआई चैटबॉट का सीधा मुकाबला ChatGPT DeepSeek से होने की संभावना है। एलन मस्क ने नए एआई मॉडल को पेश करने के बाद कहा कि यह ग्रोक 2 मॉडल से अधिक पावरफुल और ज्यादा एडवांस मॉडल है। इस एआई मॉडल को आज से ही रोलआउट करना शुरू कर दिया है। ऐसे में लेटेस्ट रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पहले से मौजूद चैटबॉट चैटजीपीटी और डीपसीक को इससे कड़ी टक्कर मिल सकती है। आपको बता दें कि यह एआई मॉडल सिर्फ प्रीमियम यूजर्स के लिए जारी किया गया है।
Grok 3 में मिलती हैं ChatGPT और DeepSeek की तरह कई खूबियां
दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार Elon Musk की टीम ने बताया है कि ग्रोक 3 एआई मॉडल में 3 अलग कैटेगरी देखने को मिलते हैं। इसमें रिजनिंग, जनरल नॉलेज और कंप्यूटर साइंस, जिसमें कोडिंग भी शामिल है। आपको बता दें कि ग्रोक 3 एआई मॉडल में ChatGPT और DeepSeek की तरह ही डीप सर्च की सुविधा मिलती है। एलन मस्क ने बताया है कि यह चैटबॉट चैटजीपीटी और डीपसीक की तरह ही स्मार्ट सर्च के फीचर से लैस है।
कंपनी के मुताबिक, इस एआई मॉडल को चैटजीपीटी की तरह ही पूरी ट्रैनिंग दी गई है। कई लेटेस्ट रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इसकी रिजनिंग क्षमताएं चैटबॉट चैटजीपीटी और डीपसीक की तुलना में काफी तेज और एडवांस हैं। वहीं, एलन मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट को रिट्वीट करते हुए बताया है कि ओपनएआई का एआई मॉडल GPT 4o सबसे खराब चैटबॉट मॉडल है।
ग्रोक 3 एआई मॉडल का ऐसे करें इस्तेमाल
सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि Elon Musk का नया Grok 3 एआई मॉडल ChatGPT और DeepSeek से ज्यादा अच्छी परफॉर्मेंस देगा। ऐसे में अगर आप भी इस एआई मॉडल का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में एक्स ऐप को अपडेट करना होगा।
रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस मॉडल को इस्तेमाल करने के लिए कंपनी एक अलग सुपर ग्रोक सब्सक्रिप्शन के साथ लॉन्च करेगी। बताया जा रहा है कि यह सब्सक्रिप्शन प्लान ग्रोक ऐप और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। एलन मस्क का यह नया एआई मॉडल चैटजीपीटी और डीपसीक को कितनी टक्कर दे पाएगा, इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।