विज्ञापन
होमटेकसर्दियों में करें इस Electric Hot Water Bag का इस्तेमाल, ठंड और...

सर्दियों में करें इस Electric Hot Water Bag का इस्तेमाल, ठंड और दर्द से दिलाएगा राहत

Hot Water Bag: सर्दियों में अकसर लोगों के हाथ-पैर ठंडे रहते हैं जिससे काफी दिक्कत रहती है। उनके हाथ बर्फ की तरह ठंडे रह हैं जिसके कारण काम करने में दिक्कत होती है। इसके अलावा कुछ लोगों के पैर जल्दी गर्म नहीं होते और उन्हें ठंड ज्यादा लगती है। तो कुछ लोगों के हाथ-पैर रात में इतने ज्यादा ठंडे होते हैं कि उनको रात में नींद तक नहीं आती है। इसके अलावा सर्दियों में बहुत से लोगों को हाथ, पैर, कमर, घुटने आदि में दर्द रहता है जिसके कारण काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। अगर आप भी इनमें से किसी समस्या से परेशान हैं तो बता दें कि इस आर्टिकल में हम आपको हॉट वॉटर बैग के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आपको इन समस्याओं से निजात मिल सकती है और इनकी कीमत भी ज्यादा नहीं है।

ये भी पढ़ें: FLIPKART BIG SAVING DAYS SALE के आखिरी दिन VIVO T1 44 फोन पर 5000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट, मिलेगी AMOLED डिस्प्ले

Piesome Heating Bag, Hot Water Bag for Pain Relief, Heating Bag Electric

हम बात कर रहे हैं Piesome Heating Bag, Hot Water Bag for Pain Relief, Heating Bag Electric की। यह एक मल्टी यूज हॉट वॉटर बैग है। इसका इस्तेमाल हाथ-पैरों को गर्म करने के अलावा चोट, दर्द आदि में भी किया जा सकता है। इसे गर्दन, घुटने, कमर, जोड़ों के दर्द पर रखने से दर्द से राहत मिलती है।

BrandPiesome
ColorMulticolored
Item Size LxWxH12 x 10 x 2 cm
Country of OriginIndia
Product Weight299 grams

कैसे करें इसका इस्तेमाल

इसका इस्तेमाल करना बेहद आसान है। इसमें एक चार्जिंग प्वॉइंट दिया गया है। इसे 5 से 10 मिनट चार्ज करके 120 मिनट इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें बिजली की खपत भी न के बराबर ही होती है। इसमें आपको पानी भरने की जरूरत नहीं होती। इसमे पहले से जेल दिया गया है बस इसे चारज पर लगाकर गर्म करना होता है और इसके बाद यह इस्तेमाल के लिए तैयार है।

क्या है इसकी कीमत

अगर इसकी कीमत की बात करें तो बता दें कि अमेजन पर इसकी कीमत 999 रुपए लिस्ट की गई है लेकिन इस प्रोडक्ट पर 67 प्रतिशत की छूट मिल रही है जिसके बाद इसकी कीमत मात्र 329 रुपए है।

Also Read- VIRAL VIDEO: WRIDDHIMAN SAHA ने जब STEVE SMITH के टांगो के बीच से कुछ अजीबो अंदाज से पकड़ना चाहा था कैच, VIDEO देख हंसी नहीं रूकेगी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

follow-us-on-google-news-banner-black
- Advertisement -

देश

टेक

- Advertisement -

ऑटो

- Advertisement -