How to Unlock Mobile:बिना पासवर्ड के भी अनलॉक कर सकेंगे फोन, करना होगा ये आसान काम

How to Unlock Mobile: आपने अक्सर देखा होगा कि सभी लोग अपने फोन में पासवर्ड लगाकर रखेते हैं। सबकी पनी प्राइवेसी होती है और पर्सनल लाइफ भी। अपने फोन में कई अहम चीजें सेव करके रखते हैं जिन पर किसी की नजर न पड़े। आज के समय में फोन को लॉक करके रखना कोई ऑप्शन नहीं बल्कि एक जरूरत बन चुका है। ऐसे में अगर आप या आपका कोई अपना फोन का पासवर्ड भूल जाए तो क्या होगा? अगर ऐसा होता है तो आपका सारा डाटा खराब हो सकता है। ऐसे में अगर आप पहले से ही इस समस्या का समाधान जान जाएं तो बेहतर होगा। आज हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बता रहे हैं जिसके जरिए आप अपने फोन को बिना पासवर्ड डाले अनलॉक कर सकते हैं। बता दें कि यह तरीका आपको पिन या पासवर्ड सेट करने से पहले करना होगा।

Unlock With Smart Lock

Unlock With Smart Lock एक एंड्रॉयड फीचर है जो आपको स्पेसिफिक कंडीशन्स में लॉक स्क्रीन सिक्योरिटी को बायपास करने की अनुमति देता है। इसके लिए आपको Settings में जाकर Security पर जाना होगा। फिर आपको Smart lock पर जाना होगा। यह आपके फोन के लॉक को याद रखेगा। बता दें कि यह काम आपको पिन सेट करने से पहले करना होगा।

On-Body Detection

आपको यहां पर अपने मौजूद लॉक को बिना पासवर्ड अनलॉक करने के लिए विकल्प दिए जाएंगे। जिसमें ऑन-बॉडी डिटेक्शन होगा। इसमें फोन सेंस कर लेगा कि आपने अपने फोन को अपने हाथ में लिया हुआ है या नहीं। अगर फोन आपके हाथ या पॉकेट में होगा तो फोन खुद ही अनलॉक हो जाएगा।

Voice match

जैसे ही आपका फोन आपकी आवाज पहचान लेगा। वैसे ही वो आपके फोन को अनलॉक कर देगा। इस फीचर को Android 8 Oreo के बाद बंद कर दिया गया था लेकिन पुरानी डिवाइसेज पर ये आज भी काम करता है।

Trusted places

आप इस ऑप्शन की मदद से कोई भी ऐसी लोकेशन को सेलेक्ट कर सकते हैं जहां पर जाकर आपका फोन अपने आप अनलॉक हो जाए।

इसे भी पढ़ें

Related Articles