Home टेक Samsung Galaxy S26 Ultra 5G को कैसे सबसे जुदा बनाएगा Galaxy AI...

Samsung Galaxy S26 Ultra 5G को कैसे सबसे जुदा बनाएगा Galaxy AI Suite? क्या सच में मिलेगा 240MP का सिनेमैटिक कैमरा?

Samsung Galaxy S26 Ultra 5G : सैमसंग गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा फोन कंपनी बहुत जल्द लॉन्च करने जा रही है। इसके लीक फीचर्स और कीमत को लेकर काफी चर्चा हो रही है। यहां जानें इस हाईटेक फोन में क्या मिल सकता है खास?

Samsung Galaxy S26 Ultra 5G
Samsung Galaxy S26 Ultra 5G: संभावित फोटो एक्स

Samsung Galaxy S26 Ultra 5G : सैमसंग 10 हजार से लेकर लाखों तक की कीमत में स्मार्टफोन लॉन्च करता रहता है। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा इसकी अपकमिंग सैमसंग गैलेक्सी एस26 सीरीज की हो रही है। इसका सबसे पावरफुल और महंगा फोन सैमसंग गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा बताया जा रहा है। इसका मुकाबला आईफोन 17 प्रो मैक्स से होगा। सैमसंग अपने इस फोन में अब तक के सबसे हटकर फीचर्स देने वाला है। वैसे तो कंपनी ने अभी तक इसकी लॉन्चिंग और कीमत की जानकारी तो नहीं दी है। लेकिन लीक खबरों में दावा किया जा रहा है। ये फोन 26 फरवरी 2026 को सैन फ्रांसिस्को में होने वाली इवेंट में लॉन्च हो सकता है। वैसे तो इसके सभी लीक फीचर्स यूजर्स का ध्यान खींच रहे हैं। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में इसका Galaxy AI Suite फीचर और 240MP का सिनेमैटिक कैमरा है।

Samsung Galaxy S26 Ultra 5G में मिल सकता है 240MP का कैमरा?

सैमसंग गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा फोन में कंपनी 240MP का मैन कैमरा दे सकती है। अभी तक ये सिर्फ 200MP का कैमरा देती है। अगर ऐसा होता है तो यूजर को बिल्कुल बड़ी फिल्मों में यूज होने वाले सिनेमैटिक कैमरों वाली क्वालिटी मिलेगी। इसमें Sony a7R V के मल्टी-शॉट मोड दिये जा सकते है। जिसकी वजह से बहुत ही अच्छा जूम और प्रोफेशनल क्वालिटी मिल सकती है।इसके साथ ही कंपनी 50MP का अल्ट्रा वाइड, 50MP का पेरिस्कोप और 12MP का टेलीफोटो कैमरे के साथ 40MP का फ्रंट कैमरा दे सकती हैं। वहीं, दूर की चीजों को फोन में कैप्चर करने के लिए इसमें 3x से लेकर 5X तक का ऑप्टिकल जूम मिल सकता है। ये फोटो और वीडियोग्राफी लिए बेस्ट साबित होगा।

सैमसंग गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा फोन हो सकता है Galaxy AI Suite फीचर से लैस

सैमसंग गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा फोन में खास तरह के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस Galaxy AI Suite फीचर के रुप में मिल सकते हैं। इसका काम कॉल के दौरान लाइव भाषाओं को ट्रांसलेट करना, एडिटिंग और कंटेन्ट को समराइज करना होता है। अगर होता है तो फोन पहले से ज्यादा एआई में पावरफुल हो जाएगा।

सैमसंग के सबसे महंगे फोन के संभावित स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशनसैमसंग गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा फोन
डिस्प्ले 6.9 इंच का बड़ा QHD+ डायनामिक LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले मिल सकती है।
बैटरी5,400mAh की बैटरी 60W के चार्जर के साथ मिल सकती है।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 16 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा फोन की अनुमानित कीमत और स्टोरेज वेरियंट

सैमसंग गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा फोन की कीमत को लेकर कोई भी जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इसे 1 लाख 35 हजार के आस-पास की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इसमें 12GB से लेकर 16GB तक की रैम दे सकती है। वहीं , ये 256GB, 512GB और 1GB तक की स्टोरेज मिल सकती है।

Exit mobile version