Infrared Lamp for Heating: सर्दियों में हीटर नहीं खरीदें 1210 रुपए का यह इंफ्रारेड लैंप, कर देगा ठंड की छुट्टी

Infrared Lamp for Heating: बहुत से लोगों को सर्दियों का इंतजार रहता है। क्योंकि इस मौसम में खाने के लिए वैराइटीज होती हैं। इसके अलावा आप आराम से धूप में बाहर घूम सकते हैं। लेकिन सर्दियों में रातें बहुत सर्द होती हैं। इसके लिए अकसर लोग हीटर का इस्तेमाल करते हैं। हीटर महंगा होता है और साथ ही उसके लिए काफी सावधानियां बरतनीं पड़ती हैं। अगर घर में छोटे बच्चे या पालतू जानवर हों तो उन्हें हीटर से सुरक्षित रखना होता है कि कहीं वे हीटर के पास न चले जाएं। अब आपको इन चीजों की टेन्शन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि मार्केट में एक ऐसा हीटिंग डिवाइस मौजूद है जो कि कमरे को भी गर्म करेगा और इसके साथ ही आपको हीटर लेने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। यह आपको सर्दियों से बचाएगा और इसकी कीमत भी काफी कम है। ये डिवाइस काफी टिकाऊ है।

ये भी पढ़ें: Fake Identity: इस तरह से नहीं खरीद पाएंगे सिम, वॉट्सऐप, टेलीग्राम पर दी फर्जी पहचान तो होगी जेल

Layfuz 200W 220V Reptile Heat Lamp    

ये हीटिंग डिवाइस एक इंफ्रारेड लैम्प है। इस लैंप का नाम Layfuz 200W 220V Reptile Heat Lamp है। यह प्रोडक्ट अमेजन पर उपलब्ध है। बता दें कि यह डिवाइस रोशनी नहीं बनाता लेकिन इससे हीट जनरेट होती है। इस डिवाइस की मदद से आपको गर्माहट महसूस होगी। ये 75 वाट का बल्ब है और इससे अच्छी खासी हीट जनरेट होती है। बता दें कि ये सेरेमिक हीटिंग लैंप है जो नाइक्रोम वायर्स का इस्तेमाल करके हीट जनरेट करता है।

BrandLayfuz
Special FeatureEnergy Efficient
Wattage75 Watts
Bulb BaseE27
Voltage220 Volts
Connector TypeInfrared
Size75W
Controller TypePush Button

जानें क्या है इस Infrared Lamp की कीमत

अगर इस प्रोडक्ट की कीमत की बात की जाए तो अमेजन पर इस प्रोडक्ट की कीमत 2418 रुपए लिस्ट की गई है। इस प्रोडक्ट पर 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। जिसके बाद इस प्रोडक्ट की कीमत मात्र 1209 रुपए है। यानी यह एक अच्छा मौका है आप कम दाम में इस प्रोडक्ट को अपने घर ला सकते हैं।

Also Read: MP News: आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर CM शिवराज की चिंता हुई दूर, PM मोदी एक तीर से साधेंगे कई निशाने

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

Related Articles