60000 का iPhone 12 5G फोन मात्र 1625 रूपए में घर लाने का छप्पर फाड़ ऑफर, आज ही खरीदें

iPhone 12 5G: दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी एप्पल हर साल अपनी एक से बढ़कर एक सीरिज को लॉन्च करती रहती है। इस साल भी आईफोन में अपनी मोस्ट अवेटेड सीरिज iPhone 14 को लॉन्च किया। जिसके लॉन्च होते ही यूजर्स मकर देश और दुनिया में खरीदने लगे। इसके साथ ही पुराने आईफोन पर अचानक से दाम गिर गए। ऐसे में जो यूजर्स कम बजट होने के कारण इसे खरीद नहीं पा रहे थे वो खरीदने लगे। इस बीच iPhone 12 को लेकर एक बड़ा ऑफर आया है। जिसका फायदा आप उठा सकते हैं।

60000 का फोन 1625 रूपए में कैसे खरीदें?

आपको बता दें, flipkart iPhone 12 पर धांसू ऑफर दे रहा है। जिससे आप इस 59,990 रुपये के फोन को बहुत ही कम दाम में घर ला सकते हैं। flipkart इस पर 18 फीसदी का डिस्काउंट दे रहा है। जिसके बाद आप इस फोन को 48,999 रूपए में खरीद सकते हैं।इसके साथ ही  Federal Bank Credit/Debit Cards से पैमेंट करने पर आपको 10 फीसदी की छूट मिलेगी। जिसमें आपके 1500 रूपए बच जाएंगे। वहीं,  Flipkart Axis Bank Card पर 5 फीसदी की छूट दी जा रही है। वहीं इस फोन को आप EMI पर मात्र 1625 रूपए में घर ला सकते हैं। जिसमें आपको 16 फीसदी का ब्याज देना होगा। इस तरह आप APPLE iPhone 12 (Black, 64 GB) के फोन को बहुत ही कम दामों में घर ला सकते हैं।

Also read: One Plus Nord 2T 5G vs Nothing Phone (1) 5G: दोनों में कौन सा है बेस्ट, यहां जानिये

iPhone 12 5G के फीचर्स

डिस्प्ले12 में 6.1 इंच की OLED सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले
पैनलHDR पैनल का सपोर्ट
प्रोसेसर A14 बायोनिक
रेंम स्टोरेजIOS-14, 4GB रैम और 64GB/128GB/256GB स्टोरेज
नेटवर्क5 जी
कैमरारियर में 12MP + 12MP ड्युल कैमरा
बैटरी2815 mAh की बैटरी
बैटरी लाइफ 17 घंटे
चार्जरफास्ट/ वायरलेस चार्जिंग MagSafe का सपोर्ट
खास फीचर 6GHz 5G, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5, जीपीएस और एनएफसी

iPhone 12 क्यों है खास?

इस तरह आप बेहद कम दाम में iPhone 12 को खरीद सकते हैं। इस फोन को आप EMI पर 1625 की कीमत पर घर ला सकते हैं। इसके लिए आपको हर महीने ईएमआई चुकानी पड़ेगी। अगर आप सस्ते में किसी अच्छे आईफोन की तालश में हैं तो iPhone 12 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

Also Read: MP News: आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर CM शिवराज की चिंता हुई दूर, PM मोदी एक तीर से साधेंगे कई निशाने

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

Related Articles