Home टेक iPhone 17 Pro: भगवा आईफोन की देश में बढ़ी डिमांड! बजट कम...

iPhone 17 Pro: भगवा आईफोन की देश में बढ़ी डिमांड! बजट कम होने पर भी आईफोन 17 प्रो खरीदने का नायाब मौका

iPhone 17 Pro: आईफोन 17 सीरीज जब से लॉन्च हुई है, तब से भगवा आईफोन की डिमांड बढ़ गई है। आप आईफोन 17 प्रो मॉडल को एप्पल की आधिकारिक साइट पर जाकर नो कोस्ट ईएमआई पर खरीद सकते हैं।

iPhone 17 Pro: Picture Credit: Google

iPhone 17 Pro: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी में गिने जाने वाली एप्पल ने अभी हालहि में आईफोन 17 सीरीज को लॉन्च किया है। एप्पल ने पहली बार भगवा जैसे दिखने वाले ऑरेंज कलर के मॉडल्स को पेश किया है। जिसकी भारत में काफी डिंमाड है। यूजर्स के द्वारा ऑरेंज कलर का आईफोन काफी खरीदा जा रहा है। इस बीच अगर आप भी इस सीरीज के भगवा मॉडल को खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट नहीं है तो नो कोस्ट ईएमआई पर इसे खरीद सकते हैं। एप्पल की आधिकारिक वेबसाइट पर ये प्रतिमाह की किस्त पर मिल रहा है।

आईफओन 17 प्रो को नो कोस्ट ईएमआई पर खरीदने का मौका

iPhone 17 Pro के अगर आप 256GB, 512 GB और 1TB के किसी भी मॉडल को एप्पल की वेबसाइट से बुक करते हैं तो इन स्टोरेज वेरियंट के हिसाब से आपको 10825, 12492 और 14158 रुपए की ईएमआई प्रतिमाह देनी पड़ेगी।

पिक्चर क्रेडिट: एप्पल

इस फोन के लिए किसी भी प्रकार के अतिरिक्त चार्ज को भी नहीं देना पड़ेगा। इसके साथ ही तुरंत ही कैशबैक भी मिलेगा। अगर आप अभी ऑर्डर करते हैं तो 10 अक्टूबर से लेकर 16 अक्टूबर के बीच इस फोन को प्राप्त कर सकेंगे। वहीं, डिलीवरी का कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा। आईफोन 17 प्रो खरीदने पर ग्राहक को सिर्फ चार्ज करने के लिए यूएसबी-सी चार्जर केबल ही मिलेगी। एडाप्टर अलग से खरीदना पड़ेगा।

एप्पल आईफोन 17 प्रो के की-फीचर्स

फीचर iPhone 17 Pro
डिस्प्ले6.3 इंच की सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलेगी।
कैमरा48MP, 48MP, 48MP और 18MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है।
प्रोसेसरA19 Chip, 6 Core प्रोसेसर से लैस है।
परेटिंग सिस्टमiOS 26 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।
बैटरीएप्पल इसकी बैटरी का दावा 31 से 37 घंटे तक चलने का करता है।

iPhone 17 Pro की बॉडी एल्युमिनियम की बनी हुई है। इसका बैक लुक पिछले किसी भी आईफोन के मॉडल से अलग है। फोन गर्म होकर ना फटे इसके लिए इसमें वेपर चेंबर कूलिंग सिस्टम का फीचर जोड़ा गया है। फोन की सेफ्टी के लिए इसमें सिरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन लगाई गई हैं।

Exit mobile version