Home टेक iQOO 15 5G: 20 नवंबर से शुरू होगी प्री-बुकिंग, लाभ उठाने के...

iQOO 15 5G: 20 नवंबर से शुरू होगी प्री-बुकिंग, लाभ उठाने के लिए करना होगा यह काम; क्या आते ही सबको लुभाएगा एडवांस फीचर?

iQOO 15 5G: आईक्यूओओ 15 5जी मोबाइल को 26 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। मगर इसकी प्री-बुकिंग 20 नवंबर से शुरू हो जाएगी। कंपनी इस पर 'प्राथमिकता पास' के जरिए कई लाभ उठाने का मौका दे रही है।

iQOO 15 5G, Photo Credit: Google

iQOO 15 5G: आईक्यूओओ फोन कंपनी ने 14 नंबर को छोड़कर 13 के बाद सीधे 15 सीरीज को लाने की तैयारी कर ली है। अगर आप नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि चाइना में 14 नंबर को अच्छा नहीं माना जाता है। यही वजह है कि आईक्यूओओ 13 5जी के बाद आईक्यूओओ 15 5जी आ रहा है। इस फोन को इसी महीने लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले मोबाइल मेकर ने यूजर्स को बड़ी सौगात दी है। कंपनी ने ‘प्राथमिकता पास’ जारी किया है। इसमें लोगों को कई तरह के फायदे मिल सकते हैं।

iQOO 15 5G 26 नवंबर को होगा लॉन्च

कंपनी ने बताया है कि आईक्यूओओ 15 5जी मोबाइल को 26 नवंबर 2025 को लॉन्च किया जाएगा। मगर इसकी प्री-बुकिंग 20 नवंबर से ही शुरू हो रही है। ऐसे में कंपनी कई लाभ दे रही है। इस ऑफर के तहत कंपनी मुफ्त टीडब्ल्यूएस, 12 महीने की एक्सटेंडेड वारंटी और एक्सक्ल्यूसिव लॉन्च डे ऑफर भी प्रदान कर रही है। हालांकि, इसके लिए ग्राहकों को कुछ नियम और शर्तों को पूरा करना होगा।

Photo Credit: iQOO

आईक्यूओओ 15 5जी का संभावित दाम

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस फोन का अनुमानित दाम 54999 रुपये से लेकर 59999 रुपये तक के आसपास रहने की संभावना है।

आते ही धूम मचाएगा यह एडवांस फीचर

स्मार्टफोन मेकर ने आधिकारिक तौर पर बताया है कि आईक्यूओओ 15 5जी में सैमसंग 2K M14 LEAD ओएलईडी डिस्प्ले दी जाएगी। इस तकनीक को किसी भी एंड्रॉयड मोबाइल में पहली बार इस्तेमाल किया जाएगा। ऐसे में फोन में यूजर्स को बेहतर विजिबिलिटी, वाइब्रेंट एंड अल्ट्रा स्मूद विजुअल्स मिल सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 6.85 इंच की स्क्रीन और 144 हर्ट्स की रिफ्रेश रेट आने की उम्मीद है। इसका ऑवरऑल डिजाइन किसी को भी अपना फैन बना सकता है।

स्पेक्सआईक्यूओओ 15 5जी की संभावित खूबियां
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
स्क्रीन6.85 इंच
रिफ्रेश रेट144Hz
बैटरी7000mAh
चार्जर100W
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP

धांसू प्रोसेसर और सुपरकंप्यूटिंग चिप गेमिंग को बनाएगी खास

इसके अलावा, आईक्यूओओ 15 5जी में स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट, 4 मिलियन से ज्यादा अंतूतू स्कोर और ओरिजिन ओएस का सपोर्ट दिया जाएगा। कंपनी इसमें 7000mAh की बैटरी और 100 वाट का वायर्ड फास्ट चार्जर मिलेगा। कंपनी ने दावा किया है कि इसमें सुपरकंप्यूटिंग चिप क्यू3 दी जाएगी। इससे गेमिंग का एक अलग और अनोखा रूप देखने को मिल सकता है। अभी तक इसके सभी फीचर्स सामने नहीं आए हैं। ऐसे में इसके लॉन्च तक का इंतजार करना होगा।

Exit mobile version