Home टेक iQOO 15 5G: लॉन्च से पहले लीक में सामने आई प्राइस डिटेल,...

iQOO 15 5G: लॉन्च से पहले लीक में सामने आई प्राइस डिटेल, खरीदने के लिए मजबूर कर देंगे ये 3 खास स्पेसिफिकेशन; जानें पूरी डिटेल

iQOO 15 5G: आईक्यूओओ 15 5जी स्मार्टफोन को 26 नवंबर 2025 को इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में दमदार प्रोसेसर, बड़ी बैटरी और जानदार कैमरा सेटअप मिलेगा।

iQOO 15 5G
iQOO 15 5G, Photo Credit: Google

iQOO 15 5G: नवंबर 2025 के दौरान आईक्यूओओ अपना नया प्रीमियम फोन लाने वाला है। आईक्यूओओ 15 5जी फ्लैगशिप मोबाइल का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। बीते काफी कम टाइम में फोन मेकर ने लोगों के दिलों में एक अलग और खास जगह बनाई है। यही वजह है कि पिछले कई दिनों से आईक्यूओओ 15 5जी स्मार्टफोन को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। कंपनी ने इसकी कुछ खास खूबियों को रिवील कर दिया है। मगर अभी तक पूरी तरह से इसकी खूबियां सामने नहीं आई हैं।

क्या है iQOO 15 5G की लॉन्च डेट

फोन कंपनी ने आधिकारिक तौर पर बताया है कि आईक्यूओओ 15 5जी को 26 नवंबर 2025 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।

लीक में सामने आया आईक्यूओओ 15 5जी का दाम

इंटरनेट पर चल रहीं कई लीक्स में दावा किया गया है कि आगामी आईक्यूओओ 15 5जी का संभावित प्राइस 54999 रुपये से लेकर 59999 रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। यह दाम इसका 12GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज का तय किया जा सकता है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट का दाम 64999 रुपये तक जाने की उम्मीद है।

पावरफुल तकनीक के साथ आएगा प्रोसेसर

फोन मेकर ने बताया है कि आईक्यूओओ 15 5जी में स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 प्रोसेसर दिया जाएगा। यह चिपसेट टीएसएमसी 3एनएम तकनीक पर काम करेगी। इसका अंतूतू स्कोर 4 मिलियन से अधिक रहेगा। इसका सीपीयू 20 फीसदी बेहतर परफॉर्मेंस देगा। साथ ही जीपीयू 23 फीसदी ज्यादा अच्छे तरीके से काम करेगा। इसमें गेमिंग के लिए सुपरकंप्यूटिंग चिप क्यू3 मिलेगी।

नया ओएस आते ही बनाएगा सबको दीवाना

साथ ही इसमें ओरिजन ओएस का सपोर्ट दिया जाएगा। इसमें कई दमदार फीचर्स मिलेंगे। कंपनी ने अपने ऑफिशियल पेज पर बताया है कि इसमें ऑफिस किट, फ्लिप कार्ट, ओरिजन आइसलेंड, लॉक स्क्रीन ग्रिड के साथ ही 5 साल तक ओएस अपडेट और 7 साल तक सिक्योरिटी अपडेट दिया जाएगा।

स्पेक्सआईक्यूओओ 15 5जी की अनुमानित डिटेल
चिपसेटस्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
डिस्प्ले6.85 इंच
रिफ्रेश रेट144Hz
बैटरी7000mAh
चार्जर100W
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP

फोटोग्राफी में नई क्रांति लाएगा ट्रिपल कैमरा सेटअप

फोन मेकर ने बताया है कि इसमें 50एमपी का ट्रिपल कैमरा सेटअप जोड़ा जाएगा। 50एमपी का प्राइमरी लेंस, 50एमपी का अल्ट्रावाइड एंगल सेंसर और 50एमपी का पेरिस्कोप सेंसर मिलेगा। इसके साथ 8K वीडियो रिकॉर्डिंग और 32एमपी का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।

Exit mobile version